पटना: कार्तिक पूर्णिमा (Kartik Purnima) को देखते हुए राजधानी पटना के ट्रैफिक रूट में सोमवार (27 नवंबर) को बदलाव किया गया है. कार्तिक में गंगा नहान को लेकर होने वाली काफी भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग की ओर से निर्णय लिया गया है. अगर आज घर से आपको बाहर निकलना है वो भी गाड़ी के साथ तो फिर रूट को जरूर जान लें, नहीं तो दिक्कत हो सकती है.


क्या होगा शहर का आज ट्रैफिक रूट?



  • कारगिल चौक से पूरब गायघाट तक किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन नहीं होगा.

  • अशोक राजपथ में कारगिल चौक से गायघाट पुल के नीचे तक के सभी एंट्री प्वाइंट बंद रहेंगे. सिर्फ खजांची रोड से पटना कॉलेज/साइंस कॉलेज, परिसर में श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग के लिए परिचालन होगा.

  • कारगिल चौक से पश्चिम शाहपुर तक सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन होगा.

  • गायघाट की ओर जाने वाले वाहन: ये वाहन पुरानी बाईपास अथवा न्यू बाईपास से सीधे धनुकी मोड़, शीतला माता मंदिर अथवा बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट की ओर चले जाएंगे और नजदीक के निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे.

  • गायघाट पुल के नीचे से परिचालित होने वाले टेंपो एवं अन्य व्यावसायिक वाहन गायघाट पुल के नीचे तक टेंपो एवं अन्य व्यावसायिक वाहनों के आने पर रोक रहेगी. उक्त अवधि में अगमकुआं आरओबी से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन एनएमसीएच तक आएंगे और धनुकी मोड़ बिस्कोमान गोलंबर से गायघाट आने वाले व्यावसायिक वाहन डंका ईमली चौक तक आएंगे. इसी प्रकार गायघाट पुल के नीचे से परिचालन होने वाले टेंपो एवं व्यावसायिक वाहन अगमकुआं आरओबी के नीचे से बिस्कोमान गोलंबर से धनुकी मोड़ से पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान एवं अन्य जगहों पर जाएंगे. गांधी मैदान की ओर से गायघाट / अशोक राजपथ में जाने वाले वाहन, एक्जीविशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बाईपास, अगमकुआं से बाईपास थाना तक जाएंगे.

  • दीघा (रामजीचक) अशोक राजपथ से जेपी सेतु आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को पाटली पथ उत्तरी छोर के पास से यू-टर्न कराकर पाटली पथ पर पार्क कराया जाएगा.

  • पाटीपुल घाट/दीघा घाट/शिवा घाट/मीनार घाट (दीघा):- इन सभी घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संबंधित घाट के निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे और वहां से श्रद्धालु पैदल उक्त घाटों पर जाएंगे. इन घाटों पर वाहनों का प्रवेश/ निकास जेपी सेतु के एप्रोच पथ से रूपसपुर नहर रोड से होगा.

  • जेपी सेतु पूर्वी घाटः इन घाटों पर जाने वाले वाहन जेपी सेतु रेलवे ब्रिज के पूरब बने रास्ते से नीचे उतरकर रेलवे ब्रिज के पूरब खाल जगह में अपना वाहन पार्क करेंगे.

  • गेट नं0-93, 92, 88 एवं 83 घाट: इन घाटों पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से सीधे प्रवेश कर गंगा पथ के अंडर पास से जा सकते हैं और इन वाहनों की पार्किंग गंगापथ के उत्तर चिह्नित स्थानों पर की जाएगी.

  • कुर्जी घाट: इस घाट पर जाने वाले वाहन कुर्जी मोड़ से अंदर प्रवेश कर जेपी गंगा पथ के अंडरपास से जेपी गंगा पथ के उत्तर निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जाएगी.

  • पहलवान घाट/बांस घाट: इस घाट पर जाने वाले वाहन अशोक राजपथ से उत्तर गंगा पथ अंडरपास से बने रास्ते से सीधे घाट की ओर पार्किंग स्थल तक जाएंगे एवं रास्ते के दाहिने एवं बाएं निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहन पार्क करेंगे.

  • कलेक्ट्रेट घाट/महेन्द्र घाट: इस घाट पर जाने वाले वाहन आयुक्त कार्यालय के सामने जेपी गंगा पथ मोड़ से अंडरपास से उत्तर दाहिने (पूरब) मुड़कर जेपी गंगापथ के नीचे से होते हुए घाट के निकट रास्ते के पश्चिम निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे. अथवा गांधी मैदान के अंदर वाहन पार्क कर पैदल घाट तक जा सकते हैं.

  • पटना कॉलेज- बारी पथ से अशोक राजपथ में जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहन केवल खजांची रोड से अशोक राजपथ में जाएंगे एवं वाहन को पटना कॉलेज मैदान में पार्क कर वहीं से पैदल घाट तक जाएंगे.

  • साइंस कॉलेज एनी बेसेंट रोड, रमना रोड, कुनकुन सिंह लेन से आने वाले सभी वाहन साइंस कॉलेज में आकर पार्क होंगे. यहां से श्रद्धालुओं का वाहन पार्क होने के बाद वे लोग पैदल विभिन्न घाटों के लिए प्रस्थान करेंगे.

  • यदि कोई वाहन गायघाट से अशोक राजपथ पर आ जाता है तो उसे गांधी चौक से बारी पथ में डायवर्ट कर दिया जाएगा. ये वाहन किसी भी परिस्थिति में अशोक राजपथ होते हुए सीधे गांधी मैदान की ओर नहीं आएंगे.

  • नगर बस सेवा पटना जंक्शन, जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर या खगौल जाने वाली बस कारगिल चौक पर नहीं आकर गांधी मैदान गेट नं0-10 के अंदर पार्क किए जाएंगे.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव के पहले 'सोशल इंजीनियरिंग' की बिछी बिसात, JDU ने दिखाई ताकत