कैमूरः मोहनिया थाना क्षेत्र स्थित एनएच-2 पर सोमवार की सुबह दो बाइक की हुई आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरा शख्स घायल हो गया. उसे इलाज के लिए मोहनिया के अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया. वहीं, जिस बाइक से हादसा हुआ था उसका चालक अपनी बाइक लेकर फरार हो गया.


दुल्हन का मौसेरा और दूल्हे के अपने भाई की मौत


मौके पर एनएचएआई और पुलिस ने घायल एक शख्स को अस्पताल पहुंचाया. मरने वाले दोनों युवक रोहतास जिले के शिव सागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं. तीन लोग एक ही बाइक पर सवार थे जिसमें से दो लोगों की मौत हो गई. सभी शादी का कार्ड बांटने के लिए जा रहे थे. मरने वालों में दुल्हन का मौसेरा भाई और दूल्हे का अपना सगा भाई शामिल है.  


रोहतास के शिवसागर थाना क्षेत्र के सोनहर गांव का शंभू राम अपनी बहन की शादी कैमूर जिले के जिगनी मनिहारी में कर रहा था. वहां तिलक का सामान खरीदने के लिए पैसा देकर अपनी मौसी के बेटे संतोष राम और इनके होने वाले बहनोई संतोष राम के साथ बाइक से आ रहा था इसी दौरान यह हादसा हो गया.


इधर, घटना में लड़की का भाई शंभू घायल हो गया. जिस बाइक में टक्कर हुई वह अज्ञात बाइक चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. एनएचएआई के नरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि दो लोगों की मौत हुई है. वहीं तीसरा युवक घायल है.


यह भी पढ़ें- 


बिहार: अररिया में 90 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, सप्लाई का तरीका जान रह जाएंगे दंग


बिहारः नशा करने के लिए CSP केंद्र को लूटा था, पुलिस ने जाल बिछाया तो फंस गए सभी पांच लुटेरे