सीतामढ़ीः जिले के पुनौरा थाना क्षेत्र के पमरा गांव स्थित एक सीएसपी केंद्र से नकद और अन्य सामान लूट के मामले का पुलिस ने रविवार को इसका खुलासा कर दिया. पुलिस ने लूटे गए सामान और नकद को बरामद कर लिया गया है. साथ ही पांच लुटेरों को भी गिरफ्तार कर लिया है. लूट में शामिल सभी अपराधी युवा हैं और नशा की पूर्ति के लिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की पूछताछ में यह खुलासा हुआ है.
12 जून की रात घटना को दिया गया था अंजाम
12 जून को पमरा गांव स्थित मोबी सफर के सीएसपी केंद्र के संचालक राजू कुमार से बाइक सवार अपराधियों ने 80 हजार रुपये, पॉस मशीन समेत अन्य सामान लूटकर फरार हो गए थे. घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी हर किशोर राय ने प्रशिक्षु डीएसपी हुलास कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई. टीम ने रविवार को गुप्त सूचना के आधार पर बखरी गांव के एक बंसवारी में अपराध की साजिश रचते युवकों को पकड़ा.
युवकों के पास से ही उनसे आग्नेयास्त्र, गोली व दो बाइक भी बरामद की गई है. पुलिस की पूछताछ में अपराधियों ने बताया कि वे सभी नशे के लिए किसी इंजेक्शन का उपयोग करते हैं. इसी के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था. अपराधियों के पास से 28,800 रुपयों के आलावा लूटी गई सामग्री बरामद कर ली गई है.
पांचों युवकों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेजा
पकड़े गए अपराधियों में पुनौरा के मनियारी गांव के दयाशंकर प्रसाद यादव का पुत्र आदर्श कुमार उर्फ गोपी राय, डुमरा थाना क्षेत्र के परमानंदपुर गांव के शंभू राय का पुत्र रवि यादव, श्रीराम राय का पुत्र विकास यादव, श्रीराम किशोर पटेल का पुत्र रूपेश पटेल व शंकर राम का पुत्र आकाश राज शामिल है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Politics: LJP में बड़ी टूट! पार्टी के पांच सांसदों ने छोड़ा चिराग पासवान का साथ