कैमूर: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के कुरई गांव के पास शुक्रवार शाम को अनियंत्रित होकर एक ट्रैक्टर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर के नीचे दबकर एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और 2 लोग इंजन के नीचे दब गए. उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर मौजूद आसपास के लोगों ने हो-हल्ला मचाया और पुलिस को सूचना दी.


इसके बाद मौके पर चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने जेसीबी बुलाकर ट्रैक्टर के इंजन को हटवाया. उसके नीचे फंसे 2 लोगों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चैनपुर लाया गया. फिर उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया गया. मृतकों में चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव निवासी स्वर्गीय मनोहर शाह के पुत्र राकेश जायसवाल और चंद्रमा साह की पत्नी गीता देवी शामिल हैं. 


बाजार से सामान लेकर लौट रहे थे सभी


वहीं घायलों में ट्रैक्टर चालक बिहारी साह का पुत्र मनोज गुप्ता और चंद्रमा साह का पुत्र मंटू शाह शामिल हैं. सभी लोग चांद थाना क्षेत्र के चौरी गांव के रहने वाले हैं. किराने का सामान और लकड़ी की खरीदारी करने के बाद चारों लोग ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव की तरफ आ रहे थे तभी यह घटना घटी. 


प्रत्यक्षदर्शी रतन सेन चौबे ने बताया कि चांद थाना क्षेत्र के कुरई गांव के लोग चैनपुर थाना क्षेत्र के हाटा बाजार में सामान की खरीदारी करने गए हुए थे. किराने के समान और लकड़ी खरीद कर चारों लोग वापस अपने गांव चौरी जा रहे थे.


इस दौरान जब आंधी आई तो उसी समय ट्रैक्टर कुरई गांव के पास अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें चारों लोग दब गए. ट्रैक्टर के नीचे दब जाने से एक महिला और एक पुरुष की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं ड्राइवर और एक व्यक्ति उसके नीचे दब गए. इसके बाद उसको कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. 


हादसे को लेकर पुलिस ने दी ये जानकारी


चैनपुर थाना अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि घटना कुरई गांव के पास देर शाम घटी है. ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई थी. पलटने से 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की सूचना पर वहां पहुंचकर जेसीबी मंगाकर ट्रैक्टर को उठाया गया और नीचे दबे हुए व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया वहीं आगे की कार्रवाई हो रही है. 


इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: मदन सहनी ने लगाया लोकतंत्र के हनन का आरोप, कहा- 'BJP को लोकसभा चुनाव में अंजाम भुगतना पड़ेगा'