कैमूर: जिले के मोहनिया अनुमंडल में शुक्रवार को गिरी बिजली ने तीन लोगों की जान (Kaimur News) ले ली, जिसमें दो लोग मोहनिया थाना क्षेत्र के रहने वाले थे. एक नुआंव थाना क्षेत्र के रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, इस घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतकों की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के चौरसिया गांव के 18 वर्षीय गोलू तो दूसरा उत्तर प्रदेश के हरदोई थाना के रहने वाला 10 वर्षीय नियाज खान के रूप में हुई है, वहीं, तीसरे व्यक्ति की पहचान नुआंव थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के निवासी मुमताज अली के रूप में हुई है.


घूम-घूमकर साड़ी बेचते थे मृतक के परिजन


मृतक के परिजन युसूफ खान ने बताया हम लोग उत्तर प्रदेश के हरदोई गांव के रहने वाले हैं. घूम-घूमकर साड़ी बेचने का काम करते हैं. फिलहाल हम लोग 10-15 दिनों से मोहनिया थाना क्षेत्र के कौड़ीराम में रुके हुए हैं. आज बारिश हुई, जिसमें मेरा 10 वर्षीय बेटा बिजली के चपेट मे आ गया. हम लोग उसको लेकर अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


खेतों में काम के दौरान गिरी बिजली


विशंभर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका चचेरा भाई गोलू उर्फ सनी भैंस को लेकर खेतों से घर आ रहा था. इस दौरान बिजली उसके ऊपर गिर गई. हम लोग इलाज के लिए उसे अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, थानाध्यक्ष सोहेल अहमद ने बताया कि देवरिया गांव के मुन्नू मियां की 34 वर्षीय पुत्र मुमताज अली खेतों में काम कर रहा था. इस दौरान आकाशी बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई.


ये भी पढ़ें: Rain in Bihar: नवादा में वज्रपात से तीन युवकों की मौत, 4 की हालत गंभीर, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना