कैमूर: जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना हुई है. शनिवार के दिन मुखिया ने एक शादीशुदा महिला का आधार कार्ड बनवाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म (Kaimur News) की घटना को अंजाम दिया. घटना के बाद महिला शनिवार और रविवार को दुर्गावती थाने गई, लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ. इसके बाद पीड़ित महिला सोमवार को भभुआ स्थित महिला थाने पहुंची. वहीं, पीड़ित महिला ने भभुआ के महिला थाने में ढ़ड़हर पंचायत के मुखिया के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. महिला थाना मामला दर्ज कर पीड़िता का मेडिकल जांच और आगे की कारवाई में जुट गई.


दुर्गावती थाना में नहीं दर्ज हुई प्राथमिकी- पीड़िता


पीड़ित महिला का कहना है कि आधार कार्ड बनवाने को लेकर दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत धढ़ड़र पंचायत के वर्तमान मुखिया प्यारे लाल पासवान के घर गई थी, जहां मुखिया ने अपने कमरे में बंद कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद दो घंटे तक मुझे अपने घर में रखा फिर गाड़ी से छोड़ दिया. धमकी भी दी कि किसी को बताने पर जान से मार देगा. दुर्गावती थाने में पहुंची तो वहां की महिला पुलिस द्वारा भगा दिया गया लेकिन वहां मुझे न्याय नहीं मिला. इसके बाद महिला थाना भभुआ में प्राथमिकी दर्ज हुई.


पुलिस मामले की जांच में जुटी


वहीं, इस संबंध में भभुआ महिला थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि एक महिला के द्वारा दुष्कर्म मामले को लेकर थाने में मुखिया के खिलाफ आवेदन दिया गया है. महिला के आवेदन पर आरोपी मुखिया के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. वहीं, महिला को मेडिकल जांच के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया. इस मामले को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए