पटना: लैंड फॉर जॉब (Land For Job) मामले को लेकर मंगलवार को विधानसभा (Bihar Assembly) में जमकर हंगामा हुआ. बीजेपी सदन में तेजस्वी (Tejaswi Yadav) के इस्तीफे की मांग कर रही थी. इसको लेकर विधानसभा के कार्यवाही को स्थगित भी करनी पड़ी. वहीं, इस मामले को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) ने कहा कि लालू प्रसाद (Lalu Prasad Yadav) ने गरीबों-पिछड़ों को गुमराह कर सत्ता पाई और इसका दुरुपयोग केवल संपत्ति बनाने में किया. उनका परिवार देश के सर्वाधिक भ्रष्ट राजनीतिक परिवारों में है. इससे बिहार शर्मसार है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने न पढ़ाई पूरी की, न कोई नौकरी की और न उनके माता-पिता के पास कोई पुश्तैनी सम्पत्ति थी. ऐसे में उन्हें बताना चाहिए कि वे 33 साल की उम्र में 52 बहुमूल्य सम्पत्ति के मालिक कैसे बन गए?

लैंड फॉर जॉब मामले को लेकर सुशील मोदी ने घेरा

सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नौकरी के बदले जिन लोगों की करोड़ों रुपये की कीमती जमीन एके इन्फो सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड के नाम लिखवाई गई, उस कंपनी को तेजस्वी यादव ने मात्र एक लाख रुपये में कैसे खरीद लिया? उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव पटना के सगुना मोड़ इलाके में 750 करोड़ रुपये का जो बहुमंजिला मॉल बनवा रहे थे, उसके लिए इतने पैसे कहां से आए, यह जानकारी बिहार की गरीब जनता से क्यों छिपाई गई?

'लालू प्रसाद चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं'

बीजेपी नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव के पिता लालू प्रसाद चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं और राबड़ी देवी सहित परिवार के आधा दर्जन लोग भ्रष्टाचार के मामलों में आरोपी हैं. इनमें से किसी को अदालत ने बरी नहीं किया.

ये भी पढ़ें: Supaul News: सुपौल में कोसी का दिखने लगा कहर, तेज धार से कटाव शुरू, इन इलाकों के 100 से अधिक घर चपेट में आए