कैमूर: जिले के भभुआ शहर में शुक्रवार को एक मेगा शॉप के उद्घाटन में भोजपुरी कलाकार अक्षरा सिंह (Akshara Singh ) पहुंची. उनको देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. कार्यक्रम भभुआ शहर के एकता चौक के बगल में सड़क किनारे था, लेकिन अक्षरा सिंह के आते ही ऐसी भीड़ उमड़ी कि पूरी सड़क लगभग 2 घंटे तक खचाखच लोगों से भरी रही. यहां लोगों को आगे जाने के लिए दूसरे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ा. वहीं पुलिस ने बिना परमिशन शो करने को लेकर मेगा शॉप के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली.

सड़क और मकान के छज्जा तक भरे

भोजपुरी कलाकार के आने की सूचना पर पहले से ही लोग इकट्ठा हो चुके थे. इधर, जैसे ही अक्षरा मंच पर पहुंची लोगों का भारी हुजूम उमड़ पड़ा. सड़क के साथ-साथ सामने के मकान का छज्जा भी खचाखच भर गया. ट्रैफिक को डाइवर्ट करने के लिए कई जगह पुलिस जवान तैनात थे, लेकिन अक्षरा सिंह के मंच पर आकर माइक पकड़ते ही लोग उनको कैमरे में कैद करते नजर आने लगे. अक्षरा सिंह ने मंच से भोजपुरी के गानों के साथ साथ छठ का भी गीत गाकर दर्शकों का खूब प्यार लूटा. इस दौरान लोगों की भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस को इसे कंट्रोल करना मुश्किल हो गया.

अक्षरा ने ऑडियंस से क्या कहा?

अक्षरा सिंह ने बताया कि वह एक मेगा शॉप का उद्घाटन करने पहुंची हैं. यहां काफी संख्या में लोगों की भीड़ देखकर बहुत ज्यादा उत्साहित हुई. कहा कि मैं बहुत खुश हूं. भोजपुरी सिनेमा विकास कर रहा. भोजपुरी भाषा आगे बढ़ रही है. मैं चाहती हूं कि जितने ऑडियंस हैं वह बहुत ज्यादा प्यार दें. भोजपुरी को आगे बढ़ाएं. छठ पूजा को लेकर हमारा गाना आने वाले है. मैं चाहती हूं कि दर्शक बहुत ज्यादा प्यार दें. मेरा गाना आते ही सभी लोगों को बहुत जल्द पता लग जाएगा. इधर, भभुआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि मेगा शॉप मालिक और उसके ऑर्गेनाइजर पर  प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. बिना परमिशन के अक्षरा कार्यक्रम कराया गया था.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'जिंदगी में कभी बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे' नीतीश कुमार ने सीधा मंच से किया एलान