कैमूर: जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के करकटगढ़ में पिकनिक करने गए 2 लोगों की डूबने से मौत हो गई. दरअसल, कुल 11 लोग पिकअप से पिकनिक करने के लिए करकटगढ़ गए थे. पिकनिक करने के बाद सभी देर शाम घर लौट रहे थे, इसी दौरान नदी का रास्ता पार करते वक्त पिकअप पानी की तेज धार में बह गया. ऐसे में पिकअप के ट्रेलर में बैठे 9 लोग पानी में गिर गए जबकि दो लोग पिकअप में ही फंस गए. ऐसे में उनकी डूबने से मौत हो गई. जबकि अन्य 9 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया.

मिली जानकारी अनुसार, 11 लोग गुरुवार की सुबह 10 बजे पिकनिक करने के लिए पिकअप गाड़ी से करकटगढ़ गए थे. पिकनिक कर सभी शाम 5 बजे घर लौट रहे थे. इसी दौरान लोरसी नदी में अचानक पानी का बहाव तेज होने की वजह से गाड़ी नदी में बह गई. ऐसे में जो आगे पिकअप के केबिन में बैठे थे, उनकी डूबने से मौत हो गई. मृतकों में मोहनिया थाना क्षेत्र के कटरा कला गांव निवासी राम जी साह और चंदौली बबुरी थाना क्षेत्र के रामपुर गांव निवासी राजू उर्फ राजेंद्र गुप्ता शामिल हैं.

इधर, बाकी के लोग पानी में बहकर दूर चले गए थे. कोई झाड़ी में फंसा था तो कोई पत्थर के सहारे अटका था. पानी में फंसे हुए सभी लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, तब रास्ते से आने-जाने वाले लोगों ने देखा और उनलोगों को रस्सी और डंडे के सहारे पानी से बाहर निकाला. इधर, घटना के संबंध में चैनपुर थाना को सूचित किया गया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पिकअप से शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया.