पटना: बिहार में जातीय जनगणना (Caste Based Census) कराने की घोषणा के बाद फिर एक बार बिहार एनडीए (Bihar NDA) में खींचतान शुरू हो गई है. इसी बीच गठबंधन घटक दल हम (HAM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने प्रदेश के मुखिया सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) से बड़ी मांग कर दी है. उन्होंने मुख्यमंत्री से एक हजार करोड़ रुपये की मांग की है. इसके साथ ही चेतावनी भरे अंदाज में कहा है कि अगर पैसे नहीं देंगे तो हम आपकी पार्टी (जेडीयू) में नहीं "गठबंधन" में हैं.
गया में कार्यक्रम के दौरान कही ये बात
बता दें कि सोमवार को प्रदेश के गया जिले के इमामगंज प्रखंड में आयोजित एक सभा में बिहार के पूर्व सीएम सह इमामगंज विधायक जीतन राम मांझी ने उक्त बातें कही हैं. उन्होंने कहा कि हमने अपने बेटे और बिहार सरकार में अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) को एक हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट बनाकर रखने को कहा है. इसमें क्षेत्र के विकास के लिए सैकड़ों योजनाएं हैं. ऐसे में अगर एक हजार करोड़ मिल गए तो इसी वित्तीय वर्ष से क्षेत्र में कई योजनाओं को शुरू किया जाएगा.
इस दौरान उन्होंने कहा कि इस बार हमारी राजनीतिक जीवन की अंतिम पारी है. ऐसे में जाने के पहले मैं अपने क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहता हूं. इससे पहले भी कई विकास कार्यों को मैंने किया भी है. लेकिन इन कामों को करके हमें और ज्यादा संतुष्टि और खुशी होगी.
मुख्यमंत्री को दी ये धमकी
जीतन राम मांझी ने स्पष्ट शब्दों में कहा, " हम सीएम नीतीश से एक हजार करोड़ रुपये देने को कहेंगे. वहीं ये कहेंगे कि अगर रुपये नहीं दीजियेगा तो हम आपकी पार्टी जेडीयू में नहीं, गठबंधन में हैं. अगर कहीं हम चमक गए तो आप समझ जाइएगा. लेकिन मुझे उम्मीद है कि ऐसी नौबत नहीं आएगी."
गठबंधन धर्म पर दिया ज्ञान
बता दें कि सोमवार को गठबंधन तोड़ने की धमकी देने के बाद मंगलवार को मांझी ने एनडीए गठबंधन में शामिल दलों को गठबंधन धर्म निभाने का ज्ञान भी दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, " जेडीयू और बिहार बीजेपी के नेताओं से आग्रह है कि एक दूसरे पर किसी तरह की अनर्गल टिप्पणी से परहेज करें. गठबंधन के लिए यह ठीक नहीं. आप लोगों के बेवजह बयानबाजी से विपक्षी दल के नेता मुख्यमंत्री बनने का सपना देखने लगते हैं और किसी का सपना बार-बार टूटे यह ठीक नहीं होता."
यह भी पढ़ें -