पटनाः बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने गुरुवार को ट्वीट कर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर महुआ मोइत्रा से कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है.


जीतन राम मांझी ने ट्विटर पर सांसद महुआ मोइत्रा को टैग कर लिखा कि, “आपके सहयोगी ‘आरजेडी’ की सरकार थी तो सत्ता संरक्षित गुंडागर्दी के कारण बिहारियों को ‘बिहारी गुंडा’ जैसे शब्दों का सामना करना पड़ता था. आज बिहार में नीतीश कुमार के सुशासन की सरकार है और बिहारी शब्द सम्मान का शब्द है. वैसे आपको बंगाल की गुंडागर्दी मुबारक.”






बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लगाया था आरोप


दरअसल, बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा पर आरोप लगाया कि आईटी से जुड़ी संसदीय समिति की बैठक के दौरान मोइत्रा ने उन्हें 'बिहारी गुंडा' कहा. निशिकांत ने कहा कि टीएमसी ने बिहारी गुंडा शब्द का इस्तेमाल कर बिहार के साथ-साथ पूरे हिंदी भाषी लोगों को गाली दी है. उन्होंने ममता बनर्जी को टैग करते हुए आगे लिखा, “ममता जी आप की सांसद महुआ मोइत्रा की इस गाली ने उत्तर भारतीय व खासकर हिंदी भाषी लोगों के प्रति आपकी पार्टी के नफरत को देश के सामने लाया है.”


महुआ मोइत्रा ने भी ट्वीट कर आरोपों का दिया जवाब


इधर, निशिकांत दुबे के ट्वीट के बाद टीएमसी सांसद ने भी ट्वीट कर उनके आरोपों का जवाब दिया. मोइत्रा ने कहा है कि उन्हें आरोपों पर हंसी आ रही है, जब बैठक में निशिकांत दुबे मौजूद ही नहीं थे तो उन्हें कुछ कहने का सवाल ही कहां से आया. उन्होंने ट्वीट किया, “नेम-कॉलिंग के आरोपों पर मुझे थोड़ी हंसी आ रही है. आईटी की मीटिंग हुई ही नहीं क्योंकि सदस्यों का कोरम ही पूरा नहीं हुआ. मैं कैसे किसी को कोई नाम दे सकती हूं जब वह वहां मौजूद ही नहीं था. अटेंडेंस शीट चेक कीजिए.”


यह भी पढ़ें- 


बिहार के मंत्री के मौत वाले बयान पर बोले लालू, 'अगर बेशर्मी मापने का पैमाना होता तो वह भी टूट जाता'