पटनाः यूपी में अगले साल विधानसभा का चुनाव है. अभी वहां योगी आदित्यनाथ की सरकार है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच बुधवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के प्रमुख शरद पवार ने मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ समाजवादी नेता रामगोपाल यादव और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद थे. यह मुलाकात मीसा भारती के सरकारी आवास पर हुई है. इन सबके बीच इस मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में कयासों का दौर भी शुरू हो गया है.


लालू यादव से अरसे बाद मुलाकात कर खुशीः शरद पवार


शरद पवार और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने इस मुलाकात की तस्वीर को ट्विटर पर शेयर भी किया है. दोनों ने यह बताने की शायद कोशिश की है कि यह औपचारिक मुलाकात है और वे सभी लालू यादव का हाल-चाल लेने के लिए गए थे. शरद पवार ने लिखा कि राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली. लालू यादव से अरसे बाद मुलाकात हुई और उनसे मिलकर खुशी हुई.


जमानत पर बाहर निकलने के बाद लालू यादव एक्टिव


गौरतलब हो कि जमानत पर जेल से निकलने के बाद लालू यादव ने राजनीतिक गतिविधियां तेज कर दी हैं. शरद पवार के ट्वीट को मीसा भारती ने भी खुद रि-ट्वीट किया है. तस्वीर में मीसा भारती भी साथ दिख रही हैं. बता दें कि शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ हाथ मिला लिया है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद सक्रिय हो गए हैं. अभी अपनी बेटी व राज्यसभा सदस्य मीसा भारतीय के दिल्ली स्थित सरकारी आवास में रह रहे हैं.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः बालू के खेल में अब चार इंस्पेक्टर व 14 दारोगा निलंबित, देखें किस-किस पर हुई कार्रवाई


बिहार के मंत्री के मौत वाले बयान पर बोले लालू, 'अगर बेशर्मी मापने का पैमाना होता तो वह भी टूट जाता'