पटना: हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेक्युलर) (HAM) के नए अध्यक्ष नीतीश कैबिनेट (Nitish Cabinet) के मंत्री व मांझी के बेटे संतोष मांझी (Santosh Manjhi) होंगे. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने राजधानी पटना में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में पार्टी की वरिष्ठ नेताओं की सहमति से बेटे को पार्टी को नया अध्यक्ष घोषित किया. मालूम हो कि लंबे समय से चर्चा थी कि मांझी पार्टी की कमान अपने मंत्री बेटे को सौंप सकते हैं. 


संतोष मांझी ने ट्वीट कर कही ये बात


पार्टी का अध्यक्ष बनाए जाने के संबंध में मंत्री संतोष मांझी ने ट्वीट कर जानकारी दी है. उन्होंने कहा, " दो महीने पहले हमारे नेता, हमारे मार्गदर्शक, हमारी शान, हमारे भगवान, यूं कहें तो हमारे सब कुछ जीतन राम मांझी ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के समक्ष मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत करने का फैसला किया था. लेकिन मुझे लगा कि कमरे में नहीं बल्कि खुले मंच पर यदि मुझे यह जवाबदेही दी जाए और तमाम कार्यकर्ता इससे सहमत हो तब ही मैं उक्त पद के लायक खुद को समझूंगा."


 



 


हमेशा पार्टी का कार्यकर्ता बना रहूंगा


मंत्री ने कहा, " गरीब चेतना सम्मेलन के दौरान मुझे कार्यकर्ताओं के सामने उनकी सहमती से इतने बड़े पद की जिम्मेदारी मिली और देने के लिए आप सबों का तहे दिल से शुक्रिया. भले ही मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गया परंतु हमेशा एक कार्यकर्ता ही रहूंगा. आपका संतोष हमेशा आपका संतोष ही रहेगा. जय हिन्द, जय भीम, जय हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा सेक्युलर."


बता दें कि हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की ओर से शनिवार को पटना के श्री कृष्ण मेमोरियल हाल में गरीब चेतना सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसका उद्घाटन पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने किया था. इसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने अपने बेटे को पार्टी का अगला अध्यक्ष बनाया.


यह भी पढ़ें -


Good News: बिहार में अब ट्रेन से एक से दूसरे शहर जाएगा बालू, आरा में केंद्रीय मंत्री ने किया बड़ा एलान


Bihar Crime: नालंदा में चचेरी बहन के साथ भाई ने किया दुष्कर्म, मिठाई देने बहाने अकेले बुलाया था घर