Manoj Kumar Died: दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का आज (शुक्रवार) सुबह करीब 3:30 बजे कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन के बाद से हर तरफ शोक की लहर है. राजनीतिक जगत से भी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत कई नेताओं ने दुख जताया है.
चिराग पासवान ने एक्स पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "भारतीय सिनेमा जगत में अपने अभिनय से सभी के दिलों को छू लेने वाले श्री मनोज कुमार जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है. उनका जाना कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करें. ॐ शांति."
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मनोज कुमार का एक्स पर एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा है, "भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं… अपनी देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने वाले भारतीय अभिनेता और फिल्म निर्देशक मनोज कुमार जी का निधन पूरे फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति एवं परिजनों और प्रशंसकों को संबल प्रदान करें."
जेडीयू नेता संजय कुमार झा ने भी जताया दुख
जेडीयू नेता और राज्यसभा सांसद संजय कुमार झा ने भी मनोज कुमार के निधन पर दुख जताया है. संजय झा ने भी मनोज कुमार का वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा, "'भारत का रहने वाला हूं, भारत की बात सुनाता हूं. अपने यादगार अभिनय से करोड़ों सिने प्रेमियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ने वाले मशहूर अभिनेता एवं निर्देशक पद्मश्री मनोज कुमार जी उर्फ 'भारत कुमार' के निधन से कला जगत को अपूरणीय क्षति पहुंची है. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मा की चिर शांति तथा उनके शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति!"
यह भी पढ़ें- 'ईद पर टोपी… वक्फ पर धोखा', RJD ने पटना में लगाया पोस्टर, नीतीश कुमार को बताया गिरगिट