धनबादः जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएनएमएमसीएच (SNMMCH) से नवजात बच्चे की चोरी का मामला सामने आया है. दो महिलाओं ने इस घटना को अंजाम दिया है, यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. घटना की जानकारी होने के बाद अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले से अवगत कराया है. वहीं नवजात बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बच्चा चोरी करने वाली महिलाओं की पहचान में जुटी है.


पीड़ित महिला भूली आजाद नगर की रहने वाली है जो प्रसव पीड़ा के बाद सोमवार की शाम अस्पताल में भर्ती हुई थी. देर रात उसने एक बच्चे को जन्म दिया, लेकिन मंगलवार शाम होते ही उसकी आंख लगी और उसका बच्चा गायब हो गया. जब उसकी आंख खुली तो देखा की उसका बच्चा गायब है. महिला ने कहा कि उसे बेटा हुआ है, जिसका वजन 3.5 किलो है. इतना कहते ही महिला रोने लगी.


अस्पताल प्रबंधन ने साधी चुप्पी


वहीं, अस्पताल प्रबंधन इस मामले पर कुछ नहीं बोल रहा है. एसएनएमएमसीएच के सुप्रिटेंडेंट से जब बात की गई तो किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी. गौरतलब है कि इससे पहले कई बार अस्पताल परिसर में ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. तीन माह पूर्व दो महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हो चुकी हैं. इसके बाद सुरक्षा को लेकर अस्पताल प्रबंधन की काफी किरकिरी हुई थी.


तफ्तीश में जुटी पुलिस, फुटेज खंगाला


घटना के बाद सरायढेला थाने की पुलिस अस्पताल पहुंची. पुलिस ने अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो को देखा. वीडियो में दिख रहा है कि दो महिलाएं नवजात बच्चे को वार्ड से लेकर बाहर निकल रही हैं. फुटेज के आधार पर दोनों महिलाओं की गिरफ्तारी और बच्चे की बरामदगी की कोशिश की जा रही है. पुलिस सब इंस्पेक्टर ने बताया कि जल्द ही बच्चे को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया जाएगा. दोनों महिलाओं को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.


सवालों के घेरे में अस्पताल प्रबंधन


एसएनएमएमसीएच में आए दिन सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होते रहे हैं. तीन महीने पहले दो अलग-अलग घटनाओं में भर्ती महिला मरीज के साथ दुष्कर्म की घटना हो चुकी है. हालांकि उन आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन अस्पताल में सुरक्षा पुख्ता करने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए.  नतीजा ये हुआ कि फिर एक नवजात बच्चा अस्पताल से गायब हो गया.


(इनपुटः अमित सिन्हा)



यह भी पढ़ें- 


In Pics: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मजार पर की चादरपोशी, कहा- जम्मू कश्मीर के हालात पर हो रही बातचीत


Bihar Crime: आरा में 2 दिन से लापता किशोर का शव बरामद, बहन के यहां दूध पहुंचाने के लिए घर से निकला था