Bihar Politics: झारखंड सरकार में श्रम और रोजगार मंत्री संजय प्रसाद यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार में झारखंड की तरह एनडीए की जमानत जब्त हो जाएगी. बिहार में तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेंगे. दुमका पहुंचे संजय प्रसाद यादव ने एबीपी न्यूज़ से एक्सक्लूसिव बातचित में बिहार के पटना में हुई आरजेडी की बैठक के सवाल पर कहा कि लालू प्रसाद ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की सारी जिम्मेदारी प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव को दे दी है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने तेजस्वी यादव को समर्थन दिया है. अब वो स्वतंत्र रूप से सभी निर्णय ले सकते हैं. उन्होंने कहा कि बिहार में प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी यादव अब किंग मेंकर के रूप में अपनी भूमिका निभाएंगे और आने वाले दिनों में निश्चित रूप से बिहार में तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
इधर बिहार में राहुल गांधी के दौरे को लेकर गठबंधन का बचाव करते हुए संजय यादव ने कहा कि सभी राजनीतिक लोग हैं, राजनीतिक गठबंधन के पक्ष में कर रहे हैं, अब एक महीने बाद बिहार में गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी जैसे गुजराती लोग यहां पर दौरा करेंगे. कहीं अमित शाह लिट्टी चोखा खाएंगे तो कहीं पीएम मोदी दाल-भात खाएंगे. लेकिन, जनता जाग चुकी है. बिहार के लोग तेजस्वी को छोड़ अन्य किसी पसंद नहीं करती है. तेजस्वी है तो बिहार में हिम्मत है. झारखंड की तरह बिहार में बीजेपी का सुफड़ा साफ होने का दावा
हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री ने कहा कि बिहार में तेजस्वी यादव ने बेरोजगारों को नौकरी दी और युवाओं के लिए कार्य किया है. अब इंडिया गठबंधन की सरकार बिहार में बनने पर झारखंड की तर्ज पर महिलाएं के लिए मंईयां सम्मान योजना, कृषि ऋण की माफी और बिजली बिल माफ और 200 यूनिट फ्री देने की घोषणा की है तो निश्चित रूप से बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव होंगे. झारखंड की तरह बिहार में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, 3 लोगों की मौके पर मौत, 10 घायल