समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिले में बीते दिनों जेडीयू कार्यकर्ता मो. खलील आलम की हत्या कर दी गई थी. अब घटना के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग उससे मारपीट और गाली-गलौज करते दिख रहे हैं. वीडियो कब का है, इसकी पुष्टि नहीं की जा सकी है. वीडियो में मो. खलील से मारपीट कर प्रतिबंधित मांस के बारे में पूछा जा रहा है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 


16 फरवरी को की गई थी हत्या


बताते चलें कि खलील को बीते 16 फरवरी को मुसरीघरारी से समस्तीपुर आने के क्रम में रास्ते में अपराधियों ने अगवा कर लिया था. इसी बीच मारपीट के दौरान उसकी मौत हो गई थी. इसके बाद उसके शव को छुपाने के लिए मुर्गा फार्म के पास ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया था. इस मामले में परिजनों द्वारा मुसरीघरारी थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.


Bihar Crime: तालाब में मिली तीन दिनों से लापता युवक की लाश, हत्या कर फेंकने की आशंका, जांच में जुटी पुलिस


मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान के तहत 18 फरवरी को विपुल को हिरासत में लिया था. विपुल से पूछताछ के बाद उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गड्ढा खोद शव को बरामद किया था. वहीं, विपुल द्वारा बताए गए चार अन्य लोगों की तलाश में पुलिस अब जुटी है. इस मामले में पुलिस ने पैसे की लेनदेन की बात बताई थी. पुलिस द्वारा बताया गया था कि नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे का लेनदेन हुआ था. 


इधर, जेडीयू कार्यकर्ता की हत्या के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कुछ और बयां कर रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनुराग झा द्वारा 2 मिनट 51 सेकंड का वीडियो डाला गया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई है.


एसपी ने कही ये बात


इस मामले में पुलिस अधीक्षक हृदय कांत का कहना है कि इस घटना में पुलिस द्वारा एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है और अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं, इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ स्टेटमेंट मृतक द्वारा दिए जा रहे हैं. इस मामले की भी जांच की जा रही है. इसी सिलसिले में परिवार के लोगों से वह मिलने पहुंचे थे.


यह भी पढ़ें -


बिहार पुलिस ने चार साल के बच्चे का 40 हजार में कर दिया 'सौदा', सुपौल की ये घटना जानकर चौंक जाएंगे आप


Nalanda News: 172 चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों के नियोजन पर लगी रोक, जानें- क्यों शिक्षा विभाग ने लिया ये फैसला