Vijay Kumar Chaudhary: जेडीयू के वरिष्ठ नेता और बिहार सरकार (Bihar Government) में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केक का जवाब मुर्गा से दिया है. गुरुवार (23 मई) को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों के सवालों का वो जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर बड़ा दावा भी किया.


दरअसल पत्रकारों ने पूछा कि तेजस्वी यादव और मुकेश सहनी ने हेलीकॉप्टर में केक काटा है. सहनी ने कहा इससे कुछ लोगों को मिर्ची लगेगी. इस पर विजय कुमार चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव केक काट रहे हैं तो इसमें हमसे क्या पूछ रहे हैं. अगर केक खा रहे हैं या केक काट रहे हैं तो इसमें दूसरे को क्या लेना है? हम अपने हेलीकॉप्टर में मुर्गा खाएं इससे दूसरे को क्या मतलब है? किसी दूसरे को कोई मतलब नहीं है.


'जनता ने हम लोगों के पक्ष में कर लिया फैसला'


जेडीयू कोटे के मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि सब लोग अपना काम कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव के रिजल्ट को लेकर विजय कुमार चौधरी ने बड़ा दावा किया. कहा कि फैसला जनता को करना है, जिसने हम लोगों के पक्ष में फैसला कर लिया है.


सहनी का दावा- इंडिया गठबंधन की बन रही सरकार


बता दें कि गुरुवार को तेजस्वी यादव ने अपने एक्स हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें उनके साथ हेलीकॉप्टर में वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी भी हैं. 200 सभाएं पूरी होने पर दोनों ने केक काटा. इस दौरान सहनी ने यह कहा कि कुछ लोगों को इससे मिर्ची लगेगी. सहनी ने यह भी दावा किया कि इंडिया गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. वहीं दूसरी ओर विजय कुमार चौधरी ने भी दावा कर दिया है कि जनता ने एनडीए के पक्ष में फैसला कर दिया है.


यह भी पढ़ें- 200 सभाएं पूरी होने पर मुकेश सहनी और तेजस्वी यादव ने काटा केक, 2024 में सरकार बनाने का दावा