पटना: लोकसभा (Lok Sabha Special Session) में बीजेपी (BJP) सांसद रमेश बिधूड़ी (Ramesh Bidhuri) की ओर से बीएसपी एमपी दानिश अली (BSP MP Danish Ali) को कहे गए अपशब्दों का विवाद लगातार गहराता जा रहा है. इसको लेकर जमकर राजनीतिक बयानबाजी हो रही है. बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ गई है. जेडीयू (JDU) ने इस वाकये का वीडियो एक्स पर शेयर कर बीजेपी के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) और हर्षवर्धन (Harsh Vardhan) पर निशाना साधा है. जेडीयू (JDU) ने शुक्रवार को लिखा है कि 'यही है बीजेपी का असली चाल, चरित्र और चेहरा'.


'ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं'


वहीं, इस वाकये को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर अपनी राय व्यक्त की है. उन्होंने लिखा है कि 'संसद के अंदर और संसद के बाहर हमने हमेशा मर्यादित आचरण का समर्थन किया है और मैं स्वयं भी इसका पालन करता हूं. मैं ऐसी किसी भी टिप्पणी का समर्थन नहीं करता हूं जो अमर्यादित है'.



आरोप है कि दानिश अली पर बिधूड़ी ने दिया है विवादित बयान


आरोप है कि संसद में बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली के लिए बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने अमर्यादित और अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया. वीडियो में दिख रहा है कि जब रमेश बिधूड़ी बोल रहे थे तब वहीं पास में बैठे बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंस रहे थे. इसी को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है. इसके बाद रविशंकर की यह प्रतिक्रिया आई है. वहीं, इस मामले में बीएसपी नेता दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को लेटर लिखकर कार्रवाई की मांग करते हुए इसे विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया.


ये भी पढ़ें: Bihar News: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़के लालू प्रसाद यादव, बोले- 'ये राजनीतिक संस्कृति PM मोदी की देन'