Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल(RJD) विधायक तेज प्रताप यादव ने अपने सरकारी आवास पर होली खेली. लेकिन होली के दिन उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया जिससे विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. दरअसल, तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वे एक सिपाही को नाचने के लिए बोल रहे हैं. नहीं नाचने पर सस्पेंड करने की भी धमकी दे रहे हैं. जिसको लेकर जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने हमला बोला है.

उन्होंने कहा कि कहा कि जंगल राज का दौर तो खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के प्रथम युवराज की हरकत देखिए, वो एक पुलिसकर्मी को ठुमका लगाने का आदेश दे रहे हैं और ठुमका नहीं लगाने पर उसके खिलाफ क्या कार्रवाई होगी उसकी धमकी भी दे रहे हैं. दरअसल बिहार बदल चुका है, तेज प्रताप यादव हो तेजस्वी यादव या फिर लालू प्रसाद यादव के पूरे कुनबे के लोग उन्हें एक बात समझनी होगी कि बदलते बिहार की जो तस्वीर है उसमें इस तरह की हरकतों की कोई जगह नहीं है. सभ्य समाज में रहने वालों को ऐसी हरकतों का जवाब देना चाहिए.

BJP ने भी तेज प्रताप यादव पर निशाना साधाबिहार सरकार में मंत्री प्रेम कुमार ने आरजेडी नेता पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से तेज प्रताप यादव बिहार की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को आदेश दे रहे हैं वो फिर से जंगलराज की याद दिला रहे हैं. बिहार में कानून का राज और पुलिस अधिकारी और कर्मचारी सुरक्षा में लगे हुए है नाचने गाने के लिए नहीं. तेज प्रताप को उन्हें सस्पेंड करना का कोई अधिकार नहीं है. उन्हें नियम और कानून की जानकारी होनी चाहिए. तेज प्रताप को अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए.

इससे पहले केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी तेजप्रताप को घेरा था. उन्होंने कहा कि ये रौब ये धौंस और परिवारवाद का नशा, ये तो कुछ नहीं वर्दी को भी अपनी जागीर समझते हैं.

यह भी पढ़ें: Bihar: 'आम आदमी नहीं माफिया, अपराधी सुरक्षित हैं', ASI की हत्या पर भड़के सांसद पप्पू यादव