Bihar News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जो भ्रम फैलाने की प्रवृत्ति रखे हुए हैं उससे बाज आ जाएं. बिहार में 912 परीक्षा केंद्रों पर एक ही पाली में एक ही दिन में पांच लाख अभ्यर्थी BPSC परीक्षा में शामिल हुए. सिर्फ 1 ही परीक्षा केंद्र पर अव्यवस्था हुई है. वहां पर कुछ अभ्यर्थियों ने इनविजलेटर से प्रश्न पत्र छीने, इसके बाद थोड़ी अफरातफरी मची. लेकिन विपक्ष की तरफ से बार-बार तंत्र की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े किए जाते हैं.

राजीव रंजन ने आगे कहा कि प्रश्न पत्र लीक नहीं हुआ, समय पर प्रश्नपत्र दिया गया. लेकिन तेजस्वी जिस तरह के आरोप लगा रहे हैं. राज्य हित में उनका आचरण नहीं है.

पटना डीएम द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने पर विवादबता दें कि बीपीएससी की परीक्षा के बाद एक सेंटर के बाहर छात्र प्रश्न पत्र लेट मिलने को लेकर हंगामा कर रहे थे. इस दौरान पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुआ. घटना को लेकर राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डीएम छात्रों को थप्पड़ मार रहे हैं और मुख्यमंत्री और बीजेपी के उपमुख्यमंत्री चुप बैठें है. 

तेजस्वी ने कहा कि शिकायत आ रही है कि कई सेंटरों में जो प्रश्न पत्र छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाए जाने थे, उन्हें एक घंटा देरी से उपलब्ध करवाने के बाद समय पर ले लिया गया. ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है. लगातार ऐसा माहौल पूरे बिहार में बनता जा रहा है. आज की स्थिति में ये सरकार कोई भी परीक्षा बिना पेपर लीक के करवा ही नहीं पाती है. सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है.

यह भी पढ़ें: ‘अलट-पलट वाली छवि को सुधारने में...’, CM नीतीश कुमार की यात्रा के खर्चे पर तेजस्वी यादव का हमला