Patna DM Slapped Student: बिहार में शुक्रवार को 70वीं बीपीएससी का परीक्षा आयोजन किया गया था. जिसके लिए प्रदेश में 912 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. परीक्षा खत्म होने के बाद छात्रों ने पटना के कुम्हरार में बापू सेंटर पर हंगामा किया. इस दौरान पटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक छात्र को थप्पड़ जड़ दिया. जिसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ. थप्पड़ मारने के मामले में पटना डीएम के खिलाफ NHRC में शिकायत दर्ज करवाई गई है. दिल्ली में रहने वाले वकील बृजेश सिंह ने डीएम के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है. 

Continues below advertisement

छात्रों ने पेपर लेट मिलने का लगाया आरोपबीपीएससी की परीक्षा जैसे ही खत्म हुई छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर आकर प्रदर्शन करने लगे. छात्रों का आरोप था कि उन्हें करीब 40 मिनट बाद प्रश्न पत्र मिला. कुछ छात्रों ने तो पेपर लीक होने का भी आरोप लगाया. छात्रों ने कहा कि उन्हें बीपीएससी के अधिकारियों से भी मिलने नहीं दिया जा रहा. हम उन तक अपनी बात रखना चाहते हैं.

तेजस्वी यादव ने सरकार को घेरापटना डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह द्वारा छात्र को थप्पड़ मारने की घटना पर राजद नेता तेजस्वी यादव नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर कहा कि इतनी बड़ी घटना हो गई लेकिन मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री मौन क्यों हैं. कई परीक्षा केंद्रों से छात्रों की पेपर लेट मिलने की शिकायत आई है कि उन्हें एक घंटा देरी से पेपर मिला ये तो सरासर नाइंसाफी और धोखा है. ऐसा माहौल पूरे बिहार में बनता जा रहा है. सरकार कोई भी परीक्षा पेपर लीक के बिना नहीं करवा पा रही है. सरकार पूरी तरह फेल हो चुकी है. पढाई करने वाले छात्र-छात्राओं को लाठी-डंडे खाने पड़ रहे हैं. लेकिन फिर भी सरकार सुनने का नाम नहीं ले रही. हमारे अभ्यर्थी और नौजवान सरकार से परेशान हैं.

Continues below advertisement

यह भी पढ़ें: पटना में STF और बदमाशों की बीच मुठभेड़, आरोपी अजय राय ढेर, एक पुलिस जवान को भी लगी गोली