Bihar News: बिहार में सियासी अटकलों के सीएम नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं के साथ बैठक की. इस बैठक के बाद जेडीयू के सीनियर नेता ने कहा कि बैठक करना तो सभी दलों का काम है. क्या बिहार में सबकुछ ठीक है, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार में सबकुछ ठीक है तभी तो हम झंडा फहराने जा रहे हैं. इससे ज्यादा उन्होंने कुछ नहीं कहा और मीडिया के कैमरे पर मुस्कुराते हुए निकल गए.


आरजेडी प्रवक्ता ने क्या कहा?


इस बीच आरजेडी के प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि ये सरकार पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है. हमारी सरकार का विजन युवाओं को नौकरी-रोजगार देना है. लालू यादव और नीतीश कुमार के बीच फोन पर हुई बात के सवाल पर उन्होंने कहा कि लालू यादव और सीएम नीतीश के बीच तो लगातार बातचीत होती है. ये कोई नई बात नहीं है. सरकार में हैं और दोनों नेता अपनी-अपनी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अध्यक्ष हैं, ऐसे में दोनों के बीच बातचीत होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है. रोहिणी यादव के ट्वीट पर उन्होंने कहा कि वो संदर्भ दो करोड़ नौकरी और 15 लाख खाते में आएंगे वाले वादे पर था. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने इसे इधर मोड़ने की कोशिश की. 


बिहार में आज क्या कुछ हुआ? 


बिहार में गुरुवार को बड़ी सियासी हलचल दिखी, जिसने अटकलों को हवा दी. कैबिनेट बैठक में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव चुपचाप रहे, किसी के कोई बात नहीं की. कैबिनेट बैठक महज 25 मिनट में खत्म भी हो गई. उधर बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए. सूत्रों के मुताबिक, वो बिहार के सियासी हलचल पर पार्टी आलाकमान से मुलाकात कर सकते हैं. नीतीश कुमार ने राहुल गांधी की बिहार में होने वाली 29 जनवरी की रैली में जाने से भी दूरी बना ली.


ABP CVoter Survey: क्या नीतीश कुमार ने NDA में जाने का मन बना लिया है? सर्वे में लोगों ने किया हैरान