ABP CVoter Survey: बिहार के सियासी माहौल को देखकर लग रहा है कि कभी भी कुछ भी हो सकता है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार के पाला बदलने की चर्चा तेज हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी आलाकमान की नजर भी बिहार की सियासत पर है. जेडीयू और आरेजडी के बीच अनबन गहरा गया है. बिना नाम लिए सीएम नीतीश ने परिवारवाद पर लालू यादव के परिवार पर निशाना साध दिया. वहीं लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी बिना नाम लिए नीतीश कुमार सोशल मीडिया पोस्ट कर बिहार का सियासी पारा चढ़ा दिया. हालांकि बाद में रोहिणी ने अपना पोस्ट हटा लिया. इस बीच एबीपी न्यूज़ के लिए सी वोटर ने त्वरित सर्वे किया है.


सर्वे में लोगों से सवाल पूछा गया कि क्या सीएम नीतीश कुमार ने एनडीए में जाने का मन बना लिया है. इस सवाल के जवाब में 43 फीसदी लोगों ने हां कहा. वहीं 26 फीसदी लोगों का मानना है कि ऐसा नहीं है. 31 फीसदी लोगों ने पता नहीं में जवाब दिया. इस त्वरित सर्वे में  1363 लोगों से बात की गई है.




आज बिहार में क्या हुआ?


सीएम नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक की. ये बैठक महज 25 मिनट चली. इस बैठक में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव चुपचाप रहे. बिहार बीजेपी के चीफ सम्राट चौधरी दिल्ली के लिए रवाना हो गए और वो आलाकमान से मुलाकात करेंगे. नीतीश कुमार की नई टीम के राजनीतिक सलाहकार केसी त्यागी भी दिल्ली रवाना हो गए हैं.


सीएम नीतीश ने सभी विधायकों को पटना बुला लिया है. सीएम आवास पर जेडीयू  की अहम बैठक चल रही है. उधर तेजस्वी यादव के साथ आरजेडी विधायकों की बैठक हो रही है. इतना ही नहीं 29 जनवरी को राहुल गांधी की बिहार में होने वाली रैली में सीएम नीतीश मंच साझा नहीं करेंगे. वहीं 4 फरवरी को सीएम नीतीश पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मंच साझा करेंगे.


Bihar: बिहार में CM पद चाहती है BJP, जेडीयू को दो डिप्टी CM देने पर राजी, नीतीश क्या चाहते हैं?