Purnea Lok Sabha Seat: बिहार में पूर्णिया सबसे हॉट सीट बनी हुई है. इस सीट को लेकर महागठबंधन में रार जारी है. कांग्रेस नेता पप्पू यादव ने यहां से निर्दलीय उम्मीदवारी पेश कर दी है. इससे महागठबंधन में इस सीट पर बिखराव दिख रहा है. वहीं, इन सब मुद्दों पर आरजेडी प्रत्याशी बीमा भारती ने शुक्रवार को एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. पप्पू यादव को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कह दिया है कि उनको (पप्पू यादव) नामांकन वापस लेना चाहिए. अब कांग्रेस पार्टी को तय करना है कि क्या कार्रवाई करेगी? 


उन्होंने कहा कि पप्पू यादव या कोई भी मेरे सामने चुनौती नहीं है न किसी को चुनौती मानते हैं. जनता मेरे साथ है. मैं सिर्फ विकास की बात कर रही हूं.


ओवैसी की पार्टी को लेकर दिया जवाब


बीमा भारती ने कहा कि मैं जनता की अदालत में हूं. डोर 2 डोर कैंपेन कर रही हूं. जनता का स्नेह, प्यार हमको मिल रहा है. लालू जी का भी आशीर्वाद हमारे साथ है. वो मेरे लिए प्रचार करने भी आएंगे. तेजस्वी मेरे नामांकन में आए थे. पूर्णिया का विकास हमको को करना है. ओवैसी की पार्टी पूर्णिया में नहीं लड़ेंगी इससे हमको कोई फायदा या नुकसान नहीं है. मुस्लिम समाज हमारे साथ है. जनता महागठबंधन की दिवानी है. बतौर डिप्टी सीएम 17 महीने में तेजस्वी यादव पांच लाख लोगों को रोजगार दिए. उसका लाभ भी हमको लोकसभा चुनाव में मिलेगा. 


यहां मोदी की गारंटी कोई मुद्दा ही नहीं है. 400 पार का नारा जो बीजेपी दे रही है, उसको एक एक बूथ पर जनता सबक सिखा देगी. 


बीजेपी पर साधा निशाना


आरजेडी प्रत्याशी ने कहा कि मैं पूर्णिया की महिलाओं से कहना चाहती हूं कि मेरा साथ दीजिए. आपके हाथों को मजबूत करूंगी. महिला सशक्तिकरण की बीजेपी जो बात करती है वो सिर्फ दिखावा है. खोखली बातें हैं. बिहार में बीजेपी ने एक भी महिला को टिकट नहीं दिया. मैं आधी आबादी को उसका हक दिलवाने का काम करूंगी. उनके उत्थान के लिए काम करूंगी. 


बता दें कि पूर्णिया में लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. पप्पू यादव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर मैदान में हैं जबकि महागठबंधन से बीमा भारती राजद प्रत्याशी हैं. एनडीए से संतोष कुशवाहा (मौजूदा सांसद) जेडीयू के प्रत्याशी हैं.


ये भी पढ़ें: AIMIM: ओवैसी की पार्टी बिहार में किन सीटों पर लड़ेगी चुनाव? अख्तरुल ईमान ने किया सबकुछ साफ