सहरसा: सुशासन की सरकार में जेडीयू के एक नेता द्वारा पुलिस पर गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है. बुधवार की देर रात अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस पर जेडीयू के जिला कार्यकारणी सदस्य सह पूर्व वार्ड पार्षद ओवैश करनी उर्फ चुन्ना पर पेट्रोल छिड़ककर जान (Saharsa News) लेने के प्रयास का आरोप लगा है. इसका वीडियो भी सामने आया है.


वीडियो नगर निगम क्षेत्र के सहरसा बस्ती का बताया जा रहा है. इस वायरल वीडियो में साफ तौर पर दिख रहा है कि जेडीयू नेता कैसे पेट्रोल पंप के नोजल से तेल निकालकर पेट्रोल छीट रहा है. पुलिस से नोकझोंक भी करता दिख रहा है. जेडीयू नेता की पहचान ओवैश करनी उर्फ चुन्ना के रूप में हुई है. वह नगर निगम क्षेत्र के सहरसा बस्ती का रहने वाला बताया जा रहा है.
 
सदर थानाध्य्क्ष ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी


इस पूरे मामले की जानकारी गुरुवार को सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने प्रेस वार्ता कर दी. सदर थानाध्यक्ष सुधाकर कुमार ने बताया कि बुधवार को पुलिस ऑफिसर वाहन चेकिंग करने बाइक से सहरसा बस्ती गए हुए थे. वाहन चेकिंग के दौरान कुछ युवक से पुलिस की बहस हो गई थी. इसके बाद बस्ती के लोगों के द्वारा पुलिस के साथ हाथापाई और मारपीट की गई. इस मामले में कांड दर्ज कर जब अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर ऑफिसर बस्ती में गए हुए थे.


आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया- पुलिस


पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि इसके बाद सूचना मिली कि कुछ अपराधी लोग चुन्ना के घर पर हैं. पुलिस ऑफिसर चुन्ना के घर पर गए और जांच कर आ रहे थे. इस दौरान ओवैश करनी उर्फ चुन्ना ने हमारे पुलिसकर्मी पर बगल में पेट्रोल पंप की टंकी से पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया गया. इसके साथ मारपीट भी की गई. साथ ही बदतमीजी भी की गई. उन्होंने ये भी बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Saran News: छपरा में 2 महिलाओं की मौत, लोगों ने कहा- यज्ञ में भगदड़ मचने से गई जान, डीएम बोले- बीमार थीं‌‌ दोनों