Bihar Politics: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम के बयान पर घमासान मचा हुआ है. गुरुवार (15 मई) को उन्होंने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर संदेह जताया था. बता दें कि कांग्रेस इंडिया गठबंधन की प्रमुख सहयोगी पार्टी है. ऐसे में बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता के बयान ने इंडिया गठबंधन में शामिल पार्टियों को बैकफुट पर ला दिया है. सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को विपक्ष पर हमला करने का मौका मिल गया है.
जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी ने क्या कहा?
इसी कड़ी में शुक्रवार (16 मई, 2025) को जदयू के वरिष्ठ नेता केसी त्यागी की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने पी चिदंबरम के बयान पर सहमति जताई. केसी त्यागी ने कहा, "पी चिदंबरम कांग्रेस के बड़े नेता हैं. उन्होंने (पी चिदंबरम) ने स्वीकार किया है कि इंडिया गठबंधन मजबूत नहीं है. मैं उनके बयान से सहमत हूं." केसी त्यागी ने विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा.
'इंडिया गठबंधन की कमर टूट गई'
उन्होंने कहा कि जदयू के बाहर आने से इंडिया गठबंधन की कमर टूट गई. बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी दलों की एकता को साकार किया था. पी चिदंबरम ने एक दिन पहले इंडिया गठबंधन पर बड़ी बात कही थी. एक कार्यक्रम में उन्होंने 'इंडिया' गठबंधन पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि वो पूरी तरह से आश्वस्त नहीं हैं कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन अब भी पूरी तरह एकजुट है.
बता दें कि बिहार में इसी साल विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है. चुनाव से पहले कांग्रेस के दिग्गज नेता का बयान महागठबंधन की पार्टियों को असहज कर सकता है. महागठबंधन का कुनबा एकजुट होने का दावा कर रहा है. ऐसे में कांग्रेस नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल सकती है. फिलहाल जदयू की तरफ से प्रतिक्रिया आई है.
ये भी पढ़ें- आरा में जी का जंजाल बनी जमीन, चचेरे भाइयों ने की पीट-पीटकर युवक की हत्या