Bihar Nda Seat Sharing: बिहार एनडीए (NDA) में सीटों का बंटवारा हो गया है. जेडीयू को 16 सीट मिली है. वहीं, एनडीए के इस फैसले पर मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) ने कहा कि हम लोगों को 16 सीटों की ही उम्मीद थी. मुझे लगता है कि माननीय नेता के सहमति से ही ये हुआ होगा. वहीं, बिहार की 40 सीटों पर एनडीए की जीत को लेकर अशोक चौधरी आश्वस्त दिखे.


विनोद तावड़े ने किया एलान


बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने सीट बंटवारे की घोषणा करते सोमवार को बताया कि बीजेपी बिहार में 17 और जनता दल यूनाइटेड 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएम के खाते में एक-एक सीटें आई हैं.


नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू वाल्मिकी नगर, सीतामढ़ी, झंझारपुर, सुपौल, किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, भागलपुर, बांका, मुंगेर, नालंदा, जहानाबाद और शिवहर सहित 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.


हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं- चिराग 


वहीं, सीट शेयरिंग को लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि इस गठबंधन में मौजूद हमारे तमाम साथियों का मैं आभार प्रकट करता हूं, उन्होंने इस गठबंधन को मजबूती देने के लिए इतनी सहजता से सीटों का बंटवारा किया. जब कोई बड़ा गठबंधन बनता है तो हर दल को छोटे-मोटे समझौते करने पड़ते हैं, थोड़ी बहुत कुर्बानियां हर किसी को देनी पड़ती है. मुझे भी अपनी एक सीट कम करनी पड़ी वे हमने सहजता से किया. जेडीयू ने भी अपनी 1 सीट कम की. मांझी जी ने और हर किसी ने किया. बीजेपी ने तो 2019 से ही कुर्बानी दी है.


ये भी पढे़ं: Lok Sabha Election 2024: हाजीपुर में NDA का 'चिराग', पशुपति पारस पर BJP ने साफ कर दिया रुख