पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) गुरुवार को मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Chaudhary) को गले लगाए थे. यह वाकया काफी सुर्खियों में रहा. इस वाकये पर शुक्रवार को मंत्री अशोक चौधरी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार मेरे बड़े भाई हैं और पिता के समान हैं. मेरे गार्जियन स्वरूप है. उन्होंने कहा कि हम अपने आप को कृतज्ञ मानते हैं कि इतना प्यार और स्नेह उन्होंने पब्लिक्ली दिखाया है. हम अपने आप को भाग्यशाली और सौभाग्यशाली मानते हैं. ऐसा नेता जिससे प्यार और स्नेह हमको मिला.


बीजेपी पर अशोक चौधरी का हमला


मंत्री अशोक चौधरी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव के खिलाफ बोलने का इनका अपना प्रोटेक्शन है. जब हम उनके साथ रहते हैं तो यह लालू प्रसाद यादव के खिलाफ कुछ भी नहीं बोलते हैं, लेकिन जैसे ही हम उनसे अलग हो जाते हैं तब यह लालू प्रसाद यादव पर एक्टिव हो जाते हैं. यह चाहते हैं कि नीतीश कुमार मेरे साथ रहे परंतु मेरे टर्म पर रहे. हम जैसे चाहे वैसे नीतीश कुमार को नचाते रहे, लेकिन नीतीश कुमार तो उनके टर्म पर रहने वाले नहीं हैं. हमारे साथ वह लोग रहे तो मुंह में राम बगल में छुरी वाली बात करते रहे. हमारे साथ भी रहे और हमें समेटने का काम करते रहे तो ऐसा तो नीतीश कुमार नहीं साथ रहने वाले नहीं हैं.


अशोक चौधरी के गले में लिपट गए थे सीएम


बता दें कि स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री के जन्मदिवस के अवसर पर गुरुवार को राजकीय समारोह का आयोजन एसके मेमोरियल हॉल परिसर में किया गया था. मीडिया से बात करने के दौरान अशोक चौधरी पर ही सीएम नीतीश कुमार का प्रेम छलक पड़ा. वह अशोक चौधरी के गले से लिपट गए. कहने लगे हम इनसे प्रेम करते हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि हम इनको (अशोक चौधरी) देखते हैं तो देखकर खुश होते हैं.


ये भी पढ़ें: Bihar News: BJP सांसद रमेश बिधूड़ी के बयान पर भड़के लालू प्रसाद यादव, बोले- 'ये राजनीतिक संस्कृति PM मोदी की देन'