पटना: बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू लगातार अपने कुनबे को मजबूत करने में लगी हुई है. इसी क्रम में पार्टी ने पटना स्थित प्रदेश कार्यलय में मिलन समारोह का आयोजन किया. इस दौरान जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सवर्ण समाज के लोगों को पार्टी में जोड़ा है.
पार्टी में जुड़ने के बाद सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि जेडीयू पहली ऐसी पार्टी है जिसने सवर्ण प्रकोष्ठ का गठन करके हम सबकी समस्या की सुनने का काम किया है. हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष से निवेदन करेंगे कि हमने जो अपनी पहचान खो दी है उसको वापस दिलाने का काम किया जाए. उन्होंने कहा कि सवर्णों के खून का एक-एक कतरा जदयू के नाम है.
गौरतलब है कि अब बीजेपी के बाद जेडीयू की नजर भी सवर्ण वोट बैंक पर है. विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद जेडीयू लगातार मिलन समारोह कर लोगों को जोड़ने का काम कर रही है और जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष खुद कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हैं. इसी कड़ी में आज सवर्ण समाज के लोगों को जदयू में शामिल किया गया है.
बिहार में नीतीश मॉडल चलता है- JDU
पार्टी को मजबूत करने और कुनबा बढ़ाने को लेकर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता संजय सिंह ने कहा कि जबसे नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री बने हैं तब से अपराधियों में खौफ आ गया है. पवन जायसवाल के यूपी मॉडल को बिहार में लागू करने के बयान पर उन्होंने कहा कि यहां नीतीश मॉडल चलता है और चल रहा है. जो नीतीश मॉडल है बिहार का उसका अनुकरण पूरा देश कर रहा है. इस मॉडल से अपराधियों में खौफ है. पहले के 15 साल वाली आतंक वाली सरकार में अपराधियों में खौफ नहीं था. अपराधी अपराध करते थे और जेल से बाहर रहते थे. जो अपराध करते हैं उनको जेल की सलाखों के पीछे रखा जाना चाहिए.
यह भी पढ़ें-
सरकारी कार्यक्रम में अपनी जगह भाई को भेजकर फंसे मुकेश सहनी, कहा- सदन में देंगे जवाब