पटना: जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार (Neeraj Kumar) समेत पार्टी  (JDU) का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को पटना के जिलाधिकारी आवासीय कार्यालय पहुंचा. पटना के डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह (DM Dr. Chandrashekhar Singh)  को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान नीरज कुमार ने कहा कि बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 संपत्ति विरूपण की धारा 145 के तहत कोई भी व्यक्ति अगर किसी सरकारी या गैर सरकारी भवन पर लेखन और होर्डिंग लगाता है तो यह अपराध है. बीजेपी (BJP) के स्थापना दिवस के दिन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने किदवईपुरी में स्थित एक्सिस बैंक में इस तरह का अपराध किया है. इस मामले में कार्रवाई के लिए डीएम को ज्ञापन सैंपा गया है.


नीरज कुमार ने बीजेपी पर कसा तंज


सम्राट चौधरी पर हमला बोलते हुए नीरज कुमार ने कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे हुए वह व्यक्ति जो राज्य के अंदर नगर विकास मंत्री रहा, वैसे लोग कानून का धज्जियां उड़ा रहे हैं. बीजेपी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि ये लोग स्वच्छ भारत की बात करने वाले लोग हैं. आगे उन्होंने कहा कि पूरे राज्य में नगर पालिका अधिनियम प्रभावी है. जो लोग ऐसा करेंगे वो कानूनी कार्रवाई में फंसेंगे. नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत की बात करते हैं. उनके ही प्रदेश अध्यक्ष पलीता लगा रहे हैं और गंदगी फैला रहे हैं. स्वच्छ भारत अभियान में राजनीतिक दुर्गंध फैलाने का काम कर रहे हैं.


'शिकायत पर तुरंत करवाई होगी'


जेडीयू एमएलसी ने जनता से अपील करते हुए कहा कि मेहनत की कमाई से जो आपने मकान बनाया है अगर उस पर बिना आपकी अनुमति के कोई कमल का फूल बनाए तो तुरंत लोकल स्तर पर पदाधिकारी को खबर कीजिएगा. इस शिकायत पर तुरंत करवाई होगी. 


ये भी पढ़ें: Manish Kashyap News: यूट्यूबर मनीष कश्यप की बढ़ी मुश्किलें, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत, अब 10 अप्रैल को होगी सुनवाई