JDU Candidates List 2024: बिहार में लोकसभा चुनाव को प्रत्याशियों के नाम पर अब धीरे-धीरे सस्पेंस खत्म हो रहा है. आज (24 मार्च) एनडीए में शामिल जेडीयू ने 16 सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का एलान कर दिया. इसमें कई नये चेहरे को जगह मिली है तो कई सीटिंग कैडिंटेड का टिकट कट गया है. सीवान से कविता सिंह का नाम कट गया है उनकी जगह पर  विजय लक्ष्मी कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है. ऐसे ही शिवहर से लवली आनंद को जगह मिली है. यह सीट पहले बीजेपी के पास थी. इस सीट से रमा देवी 2019 में चुनाव जीती थीं.


सीतामढ़ी से दिनेश चंद्र ठाकुर को मिली जगह


सीतामढ़ी से सुनिल कुमार पिंटू का टिकट कट गया है उनकी जगह पर देवेश चंद्र ठाकुर को उम्मीदवार बनाया गया है. काराकाट से महाबली सिंह का टिकट कट गया है. यह सीट उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को मिली है. गया से विजय मांझी का टिकट कट गया है. यह सीट जीतन राम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा को मिली है. वहीं, बता दें कि जेडीयू ने इस बार अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग पर बड़ा दांव खेला है. 16 उम्मीदवारों में सर्वाधिक 11 प्रत्याशी अतिपिछड़ा और पिछड़ा वर्ग से हैं. इसमें 6 पिछड़ा और 5 अतिपिछड़ा हैं. इसके अतिरिक्त तीन सवर्ण, एक महादलित और एक मुस्लिम उम्मीदवार शामिल हैं.


दो मौजूदा सांसद का टिकट कटा


जेडीयू ने गठबंधन के तहत अपने खाते में आईं राज्य की सभी 16 लोकसभा सीट के लिए रविवार को उम्मीदवारों की घोषणा की. पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति में यहां यह घोषणा की, जिसमें दो मौजूदा सांसदों का टिकट काट दिया गया है जबकि दल बदलकर आए दो नेताओं को उम्मीदवार बनाया गया है.


ये भी पढ़ें: JDU Candidate List: जेडीयू की 16 उम्मीदवारों की लिस्ट में एक मुस्लिम चेहरा, किस नेता को दिया टिकट?