Neha Sharma: भागलपुर सीट को लेकर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने शुक्रवार को बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भागलपुर सीट पर अगर पार्टी लड़ने का फैसला करती है तो यहां से चुनाव उनकी पुत्री नेहा शर्मा जो बॉलीवुड की कलाकार है वह लड़ सकती हैं. वहीं, 23 मार्च उन्होंने नेहा शर्मा के चुनाव नहीं लड़ने की बात कही है. उन्होंने कहा कि उनकी बेटी नेहा कई फिल्मों की शूटिंग और इवेंट में व्यस्त है. अचानक चुनाव लड़ने की बात पर इस बार नेहा ने इनकार कर दिया है.


अजीत शर्मा लड़ना चाहते हैं चुनाव


परिवारवाद के कारण चुनाव नहीं लड़ने के सवाल पर अजीत शर्मा ने कहा कि उनकी बेटी अगर चुनाव में लड़ती तो यह कोई परिवारवाद नहीं है. नेहा शर्मा पूरे देश की जनता के दिलों में बसती हैं. उन्होंने दावा किया कि इस बार कार्यकर्ता और आम लोगों का मन है कि वह खुद चुनाव लड़े. पार्टी का जो भी फैसला होगा वह उसके साथ रहेंगे. वहीं, अब नेहा शर्मा ने भागलपुर से चुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया है.


सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं नेहा शर्मा


अजीत शर्मा ने कहा था कि कांग्रेस को भागलपुर सीट मिलनी चाहिए क्योंकि यह हमारा गढ़ है, सीट बंटवारे पर बातचीत चल रही है. अगर हमें यह सीट मिलती है, तो यह पार्टी आलाकमान को तय करना है कि कौन चुनाव लड़ सकता है, अगर पार्टी मुझसे पूछेगी, तो मैं चुनाव लड़ूंगा या शायद मेरी बेटी नेहा शर्मा इस निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सकती हैं. हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा शर्मा फिल्मों से ज्यादा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं. उनकी खूबसूरती के लाखों लोग फैन हैं. उन्होंने कई बड़े एक्टर्स के साथ बॉलीवुड में काम किया है.


ये भी पढ़ें: बिहार में क्या टूट जाएगा कांग्रेस-RJD का गठबंधन? पप्पू यादव की सीट पर लगा ग्रहण