एसआईआर के मामले पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव बिहार में वोट अधिकार यात्रा पर हैं. इस दौरान महागठबंधन नेताओं के जरिए बीजेपी और एनडीए सरकार पर कई तरह के हमले किए जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने अपराध के मामले पर सीधे तौर पर बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि बीजेपी में अपराधियों का बोलबाला है.

लालू-राबड़ी शासन काल पर क्या कहा?

उसके जवाब में जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने लालू-राबड़ी शासन काल का उदाहरण देते हुए कहा है कि गूगल से जानकारी ले लें, तो वह बहुत अच्छे से बताएगा कि उस वक्त के शासनकाल में क्या होता था. अभिषेक झा ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल गांधी की यात्रा से तेजस्वी यादव ज्यादा उत्साहित हो गए हैं और अपने राजनीतिक अतीत को भूलकर कुछ भी बयान दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं कि उनकी पार्टी में अपराधियों का बोलबाला है. अगर गूगल से भी पूछा जाए तो गूगल बिहार की राजनीतिक इतिहास को खंगाल कर बता देगा कि बिहार में कौन पार्टी जिसने अपराधियों को संपोषित किया, जंगल राज की स्थापना की और अपराधियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किया. वह राष्ट्रीय जनता दल है.

अभिषेक झा ने कहा कि "तेजस्वी जी के माता-पिता का शासन काल इतना ज्यादा बुरा रहा कि तेजस्वी यादव को खुद कई मंचों से माफी मांगनी पड़ी है. ये सब कुछ भूल कर तेजस्वी यादव अनरगल प्रलाप कर रहे हैं."

SIR का मामला पर भी बोले अभिषेक झा 

अभिषेक झा ने एसआईआर के मुद्दे पर कहा कि चुनाव आयोग की ओर से चलाया जा रहा SIR का मामला सुप्रीम कोर्ट में चल रहा है. हमारी पार्टी न्यायालय के हर फैसले का सम्मान करती है. उस मामले में कोई भी टीका टिप्पणी नहीं होनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में  यह भी कहा गया है कि जो दावा आपत्ति का समय है, उसे 15 दिन बढ़ाया जाए, जिससे लोगों को और अधिक मौका मिल सके.

उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है ऐसा कोई भी वोटर जिनका नाम नहीं जुड़ पाया हो या कोई गलती या कमी रह गई हो तो निश्चित रूप से उनके लिए लाभप्रद होगा. हमारी पार्टी  संवैधानिक संस्था चुनाव आयोग और न्यायालय के हर फैसले के साथ खड़ी है.

ये भी पढ़ें: Rajdev Ranjan Murder Case: राजदेव रंजन हत्याकांड में 3 दोषी करार, 10 सितंबर को सजा का ऐलान, लड्डन मियां समेत 3 बरी