तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के सामने खुद को सीएम उम्मीदवार के तौर पर प्रोजेक्ट किया. उन्होंने आरा में शनिवार को जनता से कहा कि कहा कि तेजस्वी आगे है. सरकार पीछे है. आप ही बताओ आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए? इस पर बीजेपी ने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी उनके नाम पर मुहर नहीं लगा रहे हैं.
सीएम को लेकर तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
आरा में वोटर अधिकार यात्रा में तेजस्वी यादव ने कहा कि ये सरकार नकलची सरकार है, तेजस्वी ने आगे कहा कि सरकार पीछे है. आप ही बताओ आपको डुप्लीकेट सीएम चाहिए या ओरिजिनल सीएम चाहिए? तेजस्वी के बयान पर बिहार बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि तेजस्वी मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. खुद को CM के तौर पर प्रोजेक्ट कर रहे हैं लेकिन राहुल गांधी उनके नाम पर मुहर नहीं लगे रहे हैं.
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि राहुल से जब तेजस्वी को लेकर सवाल भी किया जाता है तो कन्नी काट जाते हैं. तेजस्वी ने यात्रा में अखिलेश यादव को आज बुलाया ताकि राहुल गांधी पर दबाव बनाया जा सके, लेकिन तब भी राहुल ने तेजस्वी को लेकर कोई ऐलान नहीं किया. क्योंकि महागठबंधन को पता है जैसे ही तेजस्वी को CM कैंडिडेट महागठबंधन का घोषित किया जाएगा बिहार में महागठबंधन खत्म हो जाएगा, क्योंकि तेजस्वी भ्रष्टाचार के आरोपी हैं. जांच एजेंसियां जांच कर रही है.
'तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं'
उन्होंने कहा कि हमारे पास नीतीश कुमार हैं. बिहार के मुख्यमंत्री 2005 से हैं. उनके नेतृत्व में हम लोग चुनाव लड़ेंगे. महागठबंधन बताये उनका चेहरा कौन है? बार-बार राजद तेजस्वी को महागठबंधन का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बताती है लेकिन सहयोगी दल इस पर कुछ नहीं बोलते. तेजस्वी ने खुद को सीएम के तौर पर प्रोजेक्ट कर दिया तब भी सहयोगी दल चुप्पी साधे हैं. तेजस्वी के नाम पर महागठबंधन में सहमति नहीं.
वहीं आरा पहुंचने पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि, "इन्होंने (भाजपा) महाराष्ट्र में चुनाव चोरी किया, हरियाणा में किया, लोकसभा चुनाव में वोट चोरी की, लेकिन हम बिहार का चुनाव इन्हें चोरी नहीं करने देंगे."