पटना: मकर संक्रांति पर बीते सोमवार (15 जनवरी) को कई राजनीतिक दलों के यहां दही-चूड़ा के भोज का आयोजन किया गया था. बिहार बीजेपी, राबड़ी आवास, जेडीयू के मंत्री रत्नेश सदा समेत अन्य जगहों पर भोज देखने को मिला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राबड़ी आवास गए. यहां लालू, तेजस्वी आदि से मिलकर दही-चूड़ा का आनंद लिया. वह अपनी पार्टी के नेता और मंत्री रत्नेश सदा के यहां भी गए. इन सबके बीच नीतीश कुमार दिन भर सुर्खियों में बने रहे कि आखिर सीएम ने राबड़ी आवास में पीछे के दरवाजे से क्यों प्रवेश किया?


अशोक चौधरी बोले- 'दही-चूड़ा खाना मेन मकसद'


इसको लेकर कई तरह की बयानबाजी भी हो रही है. इस पर सीएम नीतीश की पार्टी के मंत्री और उनके करीबी नेता अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने पूरा माजरा समझाया है. जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने पत्रकारों के इससे जुड़े सवालों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पीछे से नहीं, अपने घर के सामने के दरवाजे से गए और जो सामने का दरवाजा था उसमें घुसे. इसको पीछे के दरवाजे से क्यों कहा जा रहा है? कहा कि नीतीश कुमार भीड़-भाड़ से बचना चाह रहे होंगे तो अपने उसी रास्ते से चले गए और मिलकर आए. मेन मकसद है दही-चूड़ा खाना.


सीट बंटवारे के सवाल का भी जेडीयू मंत्री ने दिया जवाब


वहीं सीट बंटवारे में हो रही देरी से भी नीतीश कुमार नाराज लग रहे हैं. इस पर अशोक चौधरी ने कहा कि देखिए यह हर व्यक्ति के चाहने से यह नहीं होगा. यह गठबंधन की पॉलिटिक्स है. हमारे नेता की इच्छा थी कि जितनी जल्दी से जल्दी सीटों का बंटवारा होगा हम फिर मैदान में उतर पाएंगे. लड़ाई लड़नी है और लड़ाई कमजोर भी नहीं है. अच्छी लड़ाई है तो आपको समय चाहिए. आपका जो कैंडिडेट है उसको समय मिलना चाहिए.


बता दें कि नीतीश कुमार ने पीछे के दरवाजे से राबड़ी आवास में प्रवेश किया और दस मिनट में ही निकल गए. यही वजह है कि सियासी गलियारों में चल रही हवा और तेज हो गई. नीतीश कुमार ने मीडिया से भी बात नहीं की. अब अशोक चौधरी ने इस पर सफाई दी है.


यह भी पढ़ें- सियासी भोज एक, अटकलें अनेक, राबड़ी देवी आवास पर बैक गेट से पहुंचे CM नीतीश, BJP बोली- 'अब तो...'