गया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Bihar CM Nitish Kumar) और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बाद सुरक्षा में तैनात स्निफर डॉग (Sniffer Dog) ने भी सोमवार (15 जनवरी) को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा (Dalai Lama) आशीर्वाद ले लिया है. दलाई लामा को सैल्यूट करके भी उसने दिखाया है. इसकी कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं.


16 दिसंबर से प्रवास पर थे दलाई लामा


बोधगया के तिब्बत मोनेस्ट्री में 16 दिसंबर से तिब्बती बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा प्रवास पर हैं. इस दौरान बोधगया के कालचक्र मैदान में विभिन्न देशों से आए बौद्ध श्रद्धालु और अनुयायियों के लिए टीचिंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था. इसके बाद से बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का तिब्बत मोनेस्ट्री में ही आवासन है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी बौद्ध धर्मगुरु दलाई से मुलाकात करने और आशीर्वाद लेने पहुंचे थे.



दलाई लामा के प्रवास के दौरान तिब्बत मोनेस्ट्री सहित पूरे बोधगया में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई है. वहीं तिब्बत मंदिर की मल्टी लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है. गया पुलिस, बिहार एटीएस, दलाई लामा के सुरक्षाकर्मी सहित कई लेयर में सुरक्षा व्यवस्था है. सुरक्षा इतनी कड़ी है कि आम व्यक्ति दलाई लामा तक पहुंच भी नहीं सकता है. उनसे मिलने के लिए सुरक्षा के दृष्टिकोण से चेकिंग के कई चरणों से होकर गुजरना पड़ता है. दलाई लामा की सुरक्षा व्यवस्था में स्निफर डॉग भी तैनात है. यह स्निफर डॉग पिछले 15 दिसंबर से ही दलाई लामा की सुरक्षा में तैनात है. 15 दिसंबर को ही दलाई लामा गया पहुंच गए थे.



कोहरे में भी श्रद्धालु पहुंच रहे थे कालचक्र मैदान


बता दें कि श्रद्धालुओं के लिए एक लाख वर्ग फीट में जर्मन हैंगर पंडाल बनाया गया था. कालचक्र मैदान के सभी गेट खोले गए थे. सभी गेट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. 29 से 31 दिसंबर 2023 तक बोधगया के कालचक्र मैदान में दलाई लामा ने तीन दिनों तक प्रवचन किया था. सुबह-सुबह घने कोहरे के बीच ही बौद्ध श्रद्धालु पहुंच गए थे.


यह भी पढ़ें- 'हम जब से सत्ता में आए हैं...', CM नीतीश-तेजस्वी यादव का जिक्र कर RJD सांसद मनोज झा ने दिया बड़ा बयान