Bihar News: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार (18 जनवरी) को पटना आ रहे हैं. उनके आने से पहले प्रदेश में सियासत तेज हो गई है. जेडीयू ने इंडिया गठबंधन की एकजुटता पर सवाल खड़े किए हैं. जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने शुक्रवार (17 जनवरी) को एबीपी न्यूज़ से कहा कि राहुल गांधी कल पटना आ रहे हैं लेकिन इंडिया गठबंधन बिखरा हुआ दिख रहा है. कोई भी साझा कार्यक्रम नहीं है. राहुल सहयोगी दलों के नेताओं के साथ मंच साझा नहीं करेंगे.
अभिषेक झा ने कहा कि पिछली बार जब वो (राहुल गांधी) आए थे तो तेजस्वी यादव ने गाड़ी चलाकर मेजबानी की थी. कल जानबूझकर आरजेडी ने अपनी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है ताकि राहुल को संदेश दिया जा सके कि हम में से कोई आपके साथ नहीं जाने वाला. आरजेडी तय कर चुकी है कि पिछले विधानसभा चुनाव की गलती नहीं दोहराएंगे. कांग्रेस को काफी कम सीट देंगे. कांग्रेस को कैसे नीचा दिखाना ये आरजेडी ने दिखा दिया है.
जेडीयू प्रवक्ता ने आगे कहा कि तेजस्वी पहले ही कह चुके हैं कि इंडिया गठबंधन लोकसभा चुनाव तक के लिए था. इंडिया गठबंधन में दरार है एनडीए एक है. बिहार में जिलावार संयुक्त रूप से कार्यकर्ता सम्मेलन चल रहा है. राहुल गांधी संविधान सुरक्षा सम्मेलन नहीं, पार्टी बचाव सम्मेलन करने आ रहे हैं.
'राहुल गांधी के दौरे से NDA बौखला गया है'
कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने जेडीयू पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस दफ्तर (सदाकत आश्रम) में कार्यक्रम है. सहयोगी दल क्यों आएंगे? सिर्फ कांग्रेस के नेता रहेंगे. बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन है जो सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित किया गया जिसमें सिर्फ राहुल गांधी को आमंत्रित किया गया है. वहां पर भी सहयोगी नहीं रहेंगे. क्या बीजेपी दफ्तर में कोई कार्यक्रम होता है तो जेडीयू वाले जाते हैं या जेडीयू दफ्तर में कार्यक्रम होता तो क्या बीजेपी वाले आते हैं? राहुल गांधी के दौरे से एनडीए बौखला गया है इसलिए इंडिया गठबंधन के बिखरने के आरोप लगा रहा है.
'अभी तो हम लोग राजद के साथ हैं'
जब मोहम्मद जावेद से पूछा गया कि क्या आपकी पार्टी आरजेडी के साथ गठबंधन में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी? इस पर उन्होंने कहा कि कल को क्या होगा यह हमारे आला कमान और सहयोगी दलों के बातचीत पर निर्भर करेगा. कल क्या होगा यह कहना मुश्किल है. अभी तो हम लोग आरजेडी के साथ हैं.
बता दें बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाला है जिसको लेकर सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस नेतृत्व की नजर भी बिहार पर है. इस बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना पहुंचने वाले हैं. राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे. नेताओं के साथ बैठक करेंगे. इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसके नामकरण राजीव सभागार और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम इंदिरा भवन रखा गया है उसका उद्घाटन भी करेंगे. बापू सभागार में सामाजिक संगठनों द्वारा आयोजित कार्यक्रम संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भी शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Patna News: पटना में शराब तस्करों का सहयोग करने वाले 4 पुलिसकर्मी निलंबित, भेजे गए जेल, सभी एक थाने के थे