Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज होती जा रही हैं. इसके साथ ही सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपना चुनावी प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है. इसी बीच दिल्ली विधानसभा के रण में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की भी एंट्री हुई है. एनडीए ने गठबंधन के तहत केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी को भी विधानसभा चुनाव के मैदान में उतारकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. अब अपने प्रत्याशी को लेकर चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बड़ा बयान दिया है.
'दीपक तंवर बड़े अंतर से जीतेंगे'
केंद्री मंत्री चिराग पासवान ने शुक्रवार (17 जनवरी) को मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि बीजेपी ने कल (गुरुवार) घोषणा की है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में देवली की सीट लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) लड़ेगी. हमारी पार्टी ने देवली की सीट से ऐसे प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है जिन्होंने लंबे समय तक बिना किसी स्वार्थ के अपने क्षेत्र के लोगों के बीच काम किया है.
चिराग पासवान ने कहा कि दीपक तंवर दशकों से मेरे और मेरे परिवार के विचारों के साथ जुड़े रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि ये बड़े अंतर से जीतेंगे. जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का हर नेता व कार्यकर्त्ता न सिर्फ इस बात को सुनिश्चित करेगा कि दीपक तंवर की जीत हो बल्कि एनडीए के हर एक प्रत्याशी की जीत हो.
'सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है'
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने आगे कहा कि दिल्ली में मौजूदा सरकार के खिलाफ लोगों में आक्रोश है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के झूठे वादों से दिल्ली की जनता लगभग पिछले एक दशक से परेशान है, लेकिन इस बार जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच वाली सरकार इस बार बनेगी. मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार आठ तारीख को परिणामों के बाद बनने जा रही है.
'इंडिया गठबंधन अब रहा ही नहीं'
जब चिराग पासवान से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन के बिखरने को कैसे देखते हैं आप? इस पर उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन अब रहा ही नहीं. उनके कई घटक दलों ने बोल दिया कि लोकसभा चुनाव तक ही ये गठबंधन था. अब गठबंधन पूरी तरह कैसे बिखर सकता है दिल्ली में उनका जीता जागता उदाहरण है. जहां आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इंडिया गठबंधन को मजबूती देने के लिए एक साथ आए थे. आज एक-दूसरे के सामने लड़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Motihari News: मोतिहारी में थानेदार को SP ने किया सस्पेंड, संपत्ति की भी जांच होगी, जानें पूरा मामला