Bihar News: बिहार के जमुई जिले में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के वक्त कार 100 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ रही थी, तभी अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई और कार पेड़ से टकरा गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि पेड़ से टकराने के बाद कार का शीशा तोड़ते हुए युवक उससे बाहर जाकर भी गिरे. दो युवकों के शव गाड़ी के अंदर से और एक का शव गाड़ी के बाहर से मिला है.
दोस्त की शादी से वापस लौट रहे थे कार सवारबताया जा रहा है कि कार में सवार युवक जमुई शहर से अलीगंज प्रखंड के बेटवा गांव में शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे, तभी ड्राइवर को नींद की झपकी आने के कारण लछुआर थाना इलाके महना पुलिया के पास दुर्घटना का शिकार हो गए. मृतकों की पहचान जमुई शहर के सिरचन नवादा मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय बौआ गुप्ता, कल्याणपुर निवासी 30 वर्षीय विक्रम यादव और सिरचंद नवादा निवासी रिशु सिन्हा के रूप में हुई है.
घायल युवक की स्थिति भी गंभीरहादसे में गंभीर रूप से घायल युवक को अलीगंज अस्पताल से सदर अस्पताल में रेफर किया गया है. तीनों मृतक दुल्हे के दोस्त बताए जा रहे हैं. लछुआड़ थानाध्यक्ष ने जानकारी देते हुए बताया कि कार की रफ्तार तेज होने की वजह से पेड़ से टकरा गई. मृतक युवकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया गया है.
सीवान में भी 2 युवकों की हुई थी मौतसीवान में भी शुक्रवार की देर रात को एक सड़क हादसा हो गया था, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई थी. गोरियाकोठी थाना क्षेत्र में ब्रह्मस्थान गांव के पास युवकों की तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकरा गई थी. इसमें सवार दो युवकों की मौत हो गई थी वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया था.
यह भी पढ़ें: Bihar: ‘लो, तुम्हारा बच्चा मर गया है’, मासूम की हत्या के बाद शव को मां की गोद में डालते हुए बोला आरोपी