Kaimur Murder Case Update: बिहार के कैमूर जिले में 50 वर्षीय व्यक्ति की हत्या में संलिप्त होने और उत्तर प्रदेश से भाड़े के हत्यारों को बुलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. मृतक की पहचान भोगा बिंद के रूप में हुई है. मोहनिया के अनुमंडल पुलिस अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि राजेश बिंद की शिकायत पर बुधवार को मामला दर्ज किया गया. शिकायत में आरोप लगाया गया है कि उसके पिता भोगा बिंद की हत्या मुन्ना पांडे और उसके साथियों ने की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज करने के तुरंत बाद पुलिस ने पांडे से जुड़े परिसरों की तलाशी ली और उसे गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी से पिस्तौल और गोला-बारूद बरामदSDPO प्रदीप कुमार ने बताया कि पांडे के पास से एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किया गया है. अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के दौरान पांडे ने स्वीकार किया कि उसने भोगा बिंद की हत्या कराने के लिए उत्तर प्रदेश के दो लोगों को 50,000 रुपये में सुपारी दी थी. उन्होंने कहा कि जल्द ही भाड़े के हत्यारों को भी पकड़ लिया जाएगा.

सोते समय उतारा था मौत के घाटबता दें कि पूरी घटना बीते सोमवार की रात की है. 50 वर्षीय भोगा बिंद अपने ट्यूबेल पर सो रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी है. घटना की अगली सुबह लोगों ने प्याज के खेत में भोगा बिंद का शव पड़ा हुआ देखा, जिसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई. सूचना मिलने के बाद मोहनिया डीएसपी, सर्किल इंस्पेक्टर व रामगढ़ थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एफएसएल टीम, डॉग स्कवायड और डीआईयू की टीम को घटनास्थल पर जांच के लिए बुलाया गया. 

मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि रोजाना मम्मी-पापा ट्यूबल पर सोते थे. तीन-चार दिन पहले उसकी दोनों बहनें ससुराल से आई थी. इसलिए मम्मी घर पर सोती थी पापा अकेले ही चेंबर पर सोने जाते थे.

यह भी पढ़ें: Bihar: ‘विपक्ष 24 तारीख तक बेहोश…’, PM मोदी के मधुबनी दौरे को लेकर BJP सांसद धर्मशीला गुप्ता का बड़ा बयान