जमुई: जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र के मौरा गांव में एक युवती की लाश को एक कुंए से बरामद किया गया है. उसके घरवालों ने ससुरालवालों पर हत्या करके शव को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. लड़की का प्रेम प्रसंग गांव के एक लड़के से चल रहा था. दोनों ने 13 फरवरी को कोर्ट में लव मैरिज की थी. इसके बाद 14 फरवरी को वो कुएं में मृत पाई गई. मामले की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.


प्रेम प्रसंग के बाद रचाई थी शादी


युवती की पहचान मौरा गांव निवासी मंजूर आलम अंसारी की पुत्री सलमा खातून के रूप में हुई है. परिजनों ने उसके ससुराल वालों पर हत्या कर उसकी लाश को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है. बताया जाता है कि सलमा खातून का प्रेम प्रसंग गांव के ही मो. वकील अंसारी के पुत्र मो. सनाउल अंसारी के साथ महीनों से चल रहा था. इसके बाद परिजनों के रजामंदी से दोनों ने 13 फरवरी को कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज कर ली.


परिजनों ने ससुरालवालों पर लगाया हत्या का आरोप


युवती के पिता ने कहा कि उसकी बेटी के साथ सनाउल अंसारी का प्रेम प्रसंग चल रहा था. अंसारी ने शादी के नाम पर उसकी बेटी से एक लाख रुपये की मांग की थी जिसे दस दिन पहले बेटी द्वारा दिया गया था. इसके बाद ही सनाउल अंसारी ने 13 फरवरी को कोर्ट में जाकर कोर्ट मैरिज की. उन्होंने आगे कहा कि कोर्ट में दोनों को शादी का कागज दिया गया जिसे सनाउल ने अपने पास रख लिया.


कोर्ट में शादी करने के बाद जब बीवी ने उनकी शादी की सर्टिफिकेट की मांग की तो प्रेमी पति सनाउल अंसारी ने कोर्ट का कागज देने से मना कर दिया. इसी दौरान दोनों पति-पत्नी के बीच काफी झगड़ा होने लगा और फिर पति मोहम्मद सनाउल्लाह अंसारी, ससुर वकील अंसारी, सास मुन्नी खातून और अन्य ननंद सलमा की पिटाई करने के बाद हत्या करके शव को कुएं में फेंक दिया जिसके बाद वह फरार हो गए.


मंगलवार की रात बेटी से हुआ था दामाद का झगड़ा


सलमा के पिता का कहना है कि मंगलवार की रात मेरी बेटी ने सनाउल से उस कागज की मांग की जिसे उसने देने से मना कर दिया. वहीं उनकी बेटी ने शाम सात बजे से उन लोगों से बातचीत की थी जिसके बाद उनसे बातचीत नहीं हुई तो परिजनों को आशका हुई. सभी लोग जब बेटी के ससुराल गए तो उनके घर में कोई नहीं था. इधर उधर काफी खोजने के बाद जब कोई नहीं मिला तो बगल के एक कुएं में उनकी बेटी की लाश मिली जिसे ग्रामीणों और परिजनों के द्वारा कुंए से निकाला गया.


पुलिस में आवेदन


मामले की सूचना गिद्धौर थाना को दी गई. उधर, सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं मामले को लेकर मृतक युवती के पिता ने उसके पति सहित कुल उसके नौ परिजनों पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. पुलिस इस मामले को लेकर कार्रवाई करने में जुटी है.


यह भी पढ़ें- VIDEO: नवादा में सड़क हादसा, एक की मौत, 3 घायल, परिजन बोले- अस्पताल में डॉ. नहीं थे, इलाज के अभाव में तोड़ा दम