जमुई: जिले में नक्सलियों के खिलाफ जमुई पुलिस (Bihar Police) और एसएसबी (SSB) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए शनिवार को बिहार-झारखंड (Bihar-Jharkhand) के सीमावर्ती क्षेत्र चकाई से हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा (Hardcore Naxalite Renu Koda) को गिरफ्तार किया है, जो अपने रिश्तेदार के घर आई हुई थी. पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ में जुट गई है. हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा (Renu Koda) बिहार और झारखंड का आतंक कुख्यात नक्सली परवेज दा की बेहद करीबी मानी जाती है. हार्डकोर महिला नक्सली रेणु कोड़ा की गिरफ्तार पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी है. वहीं, इस पर 50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया था. 


पुलिस को मिली बड़ी सफलता


हार्डकोर नक्सली रेणु कोड़ा की गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है, हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है. रेणु कोड़ा की गिरफ्तारी के बाद कई नक्सलियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ सकती है. रेणु कोड़ा मुंगेर के धरहरा प्रखंड के सराधी गांव की रहने वाली बताई जा रही है. 


नक्सलियों में हड़कंप


वहीं, हार्डकोर नक्सली परवेज दा के ऊपर लाखों रुपये का इनाम रखा गया है. परवेज दा का आतंक बिहार के साथ-साथ झारखंड में भी रहा है. नक्सली रेणु कोड़ा कुख्यात नक्सली परवेज दा की बेहद करीबी मानी जाती है. वहीं, रेणु कोड़ा की गिरफ्तारी से नक्सलियों के बीच भी हड़कंप की सूचना है. वहीं, कहा जा रहा है कि इससे नक्सलियों पर पूरी तरह से लगाम लगाने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी. इसकी गिरफ्तारी होने के बाद जल्द पुलिस और भी कई इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर सकती है.


ये भी पढे़ं: Ganga Vilas Cruise: बिहार में कहां से गुजरेगा और कहां रुकेगा क्रूज? शुभारंभ के बाद तेजस्वी ने की है खूब तारीफ