Firing In Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर जिले में जमीनी विवाद को लेकर रविवार की रात दो पक्षों में गोलीबारी हो गई, जिसमें एक की मौत हो गई है जबकि कई लोगों के घायल होने की सूचना है. घटना जिले के पारू थाना क्षेत्र के कोरिया नियामत गांव की है, जहां देर रात इस गोलीबारी की घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है.

मौके पर कैंप कर रही है पुलिस

वहीं पुलिस मौके पर कैंप कर रही है. इस घटना में जितेंद्र कुमार भगत उम्र करीब 38 साल की मौत हो गई, जबकि चार घायल हो गए. जिसमें तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. वही पुलिस ने मामले में करवाई करते हुए घटना को अंजाम देने वाले पांच आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की करवाई की जा रही है. 

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि देर रात को कोरिया निजामत गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. इसी दौरान में एक पक्ष ने हथियार निकाला और फायरिंग कर दी।जिसमें एक पक्ष के जितेंद्र भगत को सीने में गोली लग गई, जबकि इस दौरान कई राउंड फायरिंग हुई. वहीं इस मारपीट में दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हुए.

घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की करवाई में जुटी हुई है और मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. वही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बाद से सभी ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. अभी भी गांव में तनाव व्याप्त है, जिसको देखते हुए मौके पर पुलिस कैंप कर रही है. घायलों में एक पक्ष के जयप्रकाश भगत महेश राम और जितेंद्र भगत घायल हुए हैं जबकि दूसरे पक्ष के प्रिंस कुमार और रवि भूषण घायल हुए हैं. 

सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों ने बताया कि हमलोग के बीच में पूर्व से जमीन का विवाद चल रहा है. इसी दौरान में मारपीट गाली गलौज हुआ और फिर गोली चलाई गई, जिसमें एक की मौत हो गई. एक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

 दो पक्षों में जमीन विवाद में मारपीट

पूरे मामले में पारू थाना प्रभारी मोनू कुमार ने बताया कि देर रात को कोरिया निजामत गांव में जमीन विवाद में दो पक्षों के बीच में हुआ था, जिसमें विवाद के बढ़ने पर गोली चली है. वहीं इसमें गोली लगने से एक की मौत हो गई है, जबकि अन्य लोग भी घायल हुए हैं. सभी को इलाज के लिए पारू पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां तीन की हालत को गंभीर देख मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. मौके पर पुलिस कैंप कर रही है, जबकि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. 

ये भी पढ़ें: मंगल पांडे के आवास के बाहर जन सुराज का भारी प्रदर्शन, स्वास्थ मंत्री से इस्तीफे की मांग, पुलिस से झड़प