जमुई: जमुई के चकाई थाना क्षेत्र के सरोन मेले में मंगलवार को चल रहे आर्केस्ट्रा कार्यक्रम देखने के क्रम में दो गुटों में जमकर मारपीट हो गई. इस मामले में एक पक्ष के घायल गिरिडीह जिले के ढकीताड़ निवासी राहुल सिंह, रुपेश सिंह, सुमन सिंह ने बताया कि वे लोग मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद आर्केस्ट्रा देखने के लिए टिकट काउंटर पर टिकट लेने के लिए खड़े थे,  तभी किसी शरारती तत्व ने आर्केस्ट्रा का पर्दा फाड़ दिया. इसी बीच वहां पर लाठी-डंडे चलने लगे. इसमें वे तीनों घायल हो गए. इसमें कुल 4 लोग घायल बताए गए हैं.


'बिना टिकट के अंदर जाना चाहते थे लोग'


वहीं दूसरे पक्ष के घायल सरोन निवासी अजीत यादव ने आरोप लगाया कि राहुल सिंह, रुपेश सिंह और सुमन सिंह आर्केस्ट्रा देखने के लिए बिना टिकट के अंदर जाना चाहते थे. इस पर जब उन लोगों ने मना किया गया तो तीनों मारपीट करने लगे और उन्हें घायल कर दिया.  


घटना के बाद मेले में कैंप कर रही चकाई पुलिस ने चारों घायलों को इलाज के लिए चकाई रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्रारंभिक इलाज के बाद चारों को बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. चारों के सिर में गंभीर चोट लगी है.


आर्केस्ट्रा में बार बालाओं द्वारा अश्लील गाने पर हो रहा था डांस 


चकाई पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. चकाई थाना अध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज करने के लिए किसी के द्वारा अब तक आवेदन नहीं दिया गया है. इधर बताया जाता है कि मेले में बिना अनुमति के ही आर्केस्ट्रा का संचालन हो रहा था. आर्केस्ट्रा के दौरान बार बालाओं द्वारा अश्लील गाने पर डांस किया जा रहा था. 


इसे भी पढ़ें: Odisha Train Accident: ओडिशा ट्रेन हादसे में अब तक बिहार के 43 लोगों की मौत, 47 घायल और 18 की कोई सूचना नहीं