जमुई: राजधानी पटना में मंगलवार की देर शाम मनेर में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया था. अब जमुई में ही ऐसी घटना हुई है. जमुई कारा में बंद कैदी प्रदीप यादव की 25 दिसंबर को सदर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को शव सौंप दिया था. प्रदीप यादव गिद्धौर थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव का रहने वाला था. बुधवार (27 दिसंबर) की सुबह आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया.


लोगों ने गिद्धौर झाझा मुख्य मार्ग को संसारपुर मोड़ के पास लगभग तीन घंटे तक जाम रखा. परिजन प्रदीप की मौत के मामले की जांच की मांग कर रहे थे. मुआवजा भी देने के लिए कह रहे थे. सड़क जाम की सूचना मिलते ही गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह, अवर निरीक्षक नीरज कुमार,शंकर कुमार, आयुषी कुमारी सहित बिहार पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे. हालांकि परिजन और ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे. इस दौरान लोगों ने अचानक पुलिस पर पथराव कर दिया. पुलिस की गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की. थोड़ी देर के लिए इलाका रणक्षेत्र बन गया.



जेल में पिटाई करने का परिजनों ने लगाया है आरोप   


बताते चलें कि थाना क्षेत्र के संसारपुर गांव निवासी कैदी प्रदीप यादव न्यायालय से निर्गत अजमानतीय वारंट के आधार पर बीते माह से जमुई जेल में बंद था. जेल में अचानक बीमार होने के बाद इलाज के दौरान में सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों ने जेल में साजिश के तहत प्रदीप की बेरहमी से पीटकर हत्या कर देने की बात कही थी.


उधर ग्रामीणों के हमले में गिद्धौर थानाध्यक्ष बृजभूषण सिंह समेत सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही घायल हैं. लोग इतने आक्रोशित थे कि पुलिस जीप पर चढ़ गए और लाठी से गाड़ी को तोड़ने लगे. अफरातफरी के माहौल में पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को हटाना पड़ा.



घटना के संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि गिद्धौर थानाध्यक्ष को सूचना मिली थी कि लोग सड़क जाम कर हंगामा कर रहे हैं. थानाध्यक्ष लोगों को समझाने के लिए संसारपुर पहुंचे थे. कारण यह था कि प्रदीप यादव नाम के कैदी की 25 दिसंबर को तबीयत खराब हुई थी. जेल से इलाज के लिए भेजा गया था. इलाज के दौरान मौत हो गई थी. उग्र भीड़ ने पुलिस पर ईंट-पत्थर चलाए. संसारपुर गांव में छापेमारी की जा रही है. वीडियोग्राफी हुई है. इसके तहत पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें- Patna News: पटना में पुलिस टीम पर हमला, लोगों ने वर्दी फाड़ी, पथराव भी किया, RJD नेता समेत 5 गिरफ्तार