नई दिल्ली: चारा घोटाले में जेल की सजा काट रहे आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद की हालत चिंताजनक है. तबीयत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें रांची के रिम्स अस्पताल से दिल्ली के एम्स में रेफर किया है. रिम्स मेडिकल बोर्ड ने बैठक कर इस बात का फैसला लिया है. रिम्स ने इस बाबत होटवार जेल प्रबंधन को भी जानकारी दे दी है. उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है. इसे लेकर रिम्‍स प्रबंधन लगातार अलर्ट है.


लालू को दूसरे अस्‍पताल शिफ्ट करने के लिए आठ सदस्‍यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया था. मेडिकल बोर्ड ने दिल्ली के एम्स भेजने की इजाजत दी. इन आठ सदस्‍यों में अलग-अलग विभाग के डॉक्‍टर हैं. म‍ेडिकल बोर्ड की सहमति के बाद यह निर्णय लिया गया हैं कि लालू प्रसाद का  बेहतर इलाज के लिए एम्स भेजे जाएंगे.


इस बीच राबड़ी देवी आज सुबह एक बार फिर उनसे मिलने रिम्स पेइंग वार्ड पहुंचीं. इससे पहले शुक्रवार रात करीब पौने एक बजे रिम्स के पेइंग वार्ड से राबड़ी देवी बाहर निकलीं. अपने पति लालू प्रसाद यादव से मिलकर बाहर निकलने पर उनकी आंखों में आंसू थे. राबड़ी देवी अपने दोनों पुत्रों तेजप्रताप यादव और तेजस्वी यादव और पुत्री मीसा भारती के साथ रांची के होटल रेडिसन ब्लू में रूकी हैं. बता दें कि गुरुवार शाम से लालू यादव को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. उनके चेहरे पर सूजन भी है.


लालू के पैतृक गांव फुलवरिया में हवन-पूजा
उधर लालू प्रसाद के तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद उनके पैतृक गांव गोपालगंज के फुलवरिया में शुक्रवार को उनके परिजनों और राजद कार्यकर्ताओं ने हवन, पूजा-अर्चना की. फुलवरिया के पंच मंदिरा में पुजारी दयाशंकर पांडेय और हीरामन दास की देख रेख के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ उनका स्वास्थ्य ठीक होने को लेकर विशेष पूजा अर्चना की गई. इसके साथ ही समर्थकों ने हवन भी किया.


पूजा अर्चना में शामिल लालू के भतीजे नीतीश कुमार यादव, पोता लवकुश यादव के अलावा अभिषेक कुमार अभय, परमहंस यादव, विनीत यादव, राहुल कुमार, नितेश पांडेय के साथ सैकड़ों की संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल हुए. लालू के भतीजे नीतीश यादव ने कहा कि मां दुर्गा पर हमें पूर्ण विश्वास रहता है कि मां की आशीर्वाद से वह जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.


ये भी पढ़ें-
बेरोजगारी की वजह से बिहार में शराब तस्करी को मिल रहा बढ़ावा ! जानें- क्या है पूरा मामला?


तेज प्रताप के ट्वीट पर JDU नेता ने ली चुटकी, कहा - पता नहीं जी कौन सा.....