मुंगेर: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) पर बिहार के शिक्षा मंत्री (Bihar Education Minister) द्वारा दिए गए बयान के बाद अब आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (RJD Jagdanand Singh) पर भी मामला दर्ज होने लगा है. गुरुवार को जगदानंद सिंह पर मुंगेर व्यवहार न्यायालय में नालसी वाद दायर किया गया. हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भावेश चौधरी ने यह दायर किया है.


हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष भावेश चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर द्वारा हिंदू धर्म ग्रंथ रामायण को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहा गया है. इससे सनातन धर्म पर आस्था रखने वालों की धार्मिक आस्था को आघात पहुंचा है. इस विषय पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी शिक्षा मंत्री के विवादित बयान पर अपना समर्थन किया. इससे आघात होकर दोनों के खिलाफ व्यवहार न्यायालय मुंगेर में मुकदमा दायर किया है.


'अपमान किया गया'


वहीं, हिंदू जागरण मंच मुंगेर के विधि प्रमुख आशीष कुमार "अधिवक्ता" ने कहा कि रामायण को नफरत फैलाने वाला ग्रंथ कहकर सनातन धर्म का अपमान किया गया है. परिवादी भावेश चौधरी और सनातन समाज के लोगों की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचा है. आशीष कुमार "अधिवक्ता" ने आगे बताया कि इसी मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (व्यवहार न्यायालय, मुंगेर) में बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ नफरत फैलाने और सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले बयान के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. केस संख्या 62c/2023 है.


बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के खिलाफ बिहार के कई जिलों में अलग-अलग परिवाद दायर हो चुका है. अब जगदानंद सिंह पर भी हो रहा है. रामचरितमानस को लेकर दिए गए बयान पर पार्टी चंद्रशेखर के साथ खड़ी है. इसको लेकर राजनीति गर्म है.


यह भी पढ़ें- Watch: 'आप PM बनिएगा सर', समाधान यात्रा में किसान की बात सुन रुक गए नीतीश कुमार, देखिए आगे क्या हुआ