आरा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने समाधान यात्रा (Samadhan Yatra) के दौरान गुरुवार को भोजपुर जिले के दो प्रखंडों का दौरा किया. इस दौरान संदेश प्रखंड के तीर्थकौल गांव में सीएम नीतीश का कार्यक्रम रखा गया था. उनके साथ डिप्टी सीएम और जिले के प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) भी मौजूद थे. सीएम नीतीश लाव-लश्कर के साथ पैदल जा रहे थे. दोनों तरफ लोगों की भीड़ थी. लोग नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, लेकिन एक किसान ने जोर-जोर से चिल्लाकर अपनी बात कहने लगा. नीतीश कुमार रुक गए. नीतीश और तेजस्वी के सामने एक सुर में बोलना शुरू कर दिया.


किसान ने समस्या बताते हुए कहा- "प्रणाम सर, नहर में पानी नहीं आ रहा है सर. नहर में 10 साल से पानी नहीं आ रहा है. यहां पर विकास कुछ नहीं आ रहा है, हमलोग किसान मर रहे हैं. आप बिहार के मुख्यमंत्री हैं सर. भूखे मर जाएंगे सर, आप बचाइए सर, हम किसान आधारित हैं सर." किसान लगातार बोलता चला जा रहा था. इस दौरान नीतीश कुमार का हाव-भाव पूरी तरह बदल गया. वो जानने की कोशिश कर रहे थे कि आखिर किसान को क्या परेशानी है.






'आप पीएम बनिएगा सर...'


किसान की बातों से यह साफ जरूर हो गया कि उसे मालूम था कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में प्रधानमंत्री बनने के मुंड में हैं. इस दौरान उसने यह भी कह दिया कि 'सर आप पीएम बनिएगा सर, आप पीएम बनने वाले हैं सर. फिर नीतीश कुमार ने अधिकारियों की ओर इशारा किया तो इत्मीनान से किसान ने कहा कि 'सर नहर में पानी नहीं आ रहा. अधिकारी ने पूछा कहां का मामला है?  इस दौरान जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने किसान की बात को गंभीरता से सुना. नीतीश कुमार ने संबंधित पदाधिकारियों को इस पर जल्द कार्रवाई करने का निर्देश दिया.


यह भी पढ़ें- Caste Census: सुप्रीम कोर्ट से आज नीतीश सरकार को लगेगा झटका? जाति आधारित गणना पर होनी है सुनवाई