पटना: बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी और आईजी विकास वैभव (IPS Vikas Vaibhav) के केस में नया मोड़ आ गया है. डीजी शोभा अहोतकर (DG Shobha Ahotkar) पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. आईजी फायर सर्विसेज व होमगार्ड विकास वैभव ने बिहार सरकार को इस पूरे मामले में सोमवार को पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने अपना और परिवार की जान को खतरा बताया है. यह कहा है कि डीजी शोभा अहोतकर के अधीन कार्यालय से उनका ट्रांसफर किया जाए या फिर उनकी छुट्टी स्वीकार की जाए.


आईजी विकास वैभव ने अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखा है. इसमें कई बातें कहीं हैं. आईपीएस विकास वैभव ने मौजूदा पोस्टिंग को प्रताड़ना बताते हुए वर्तमान पद के प्रभार से मुक्त करने का आग्रह किया है. उन्होंने पत्र के माध्यम से पूरी जानकारी देते हुए डीजी शोभा अहोतकर के अधीनस्थ काम करने में असमर्थता और डर दिखाते हुए कहीं और ट्रांसफर करने की मांग की है. ऐसा तत्काल नहीं होने की स्थिति में दो महीने के उस अवकाश को स्वीकृत करने की गुहार लगाई है जो वह पहले से दे चुके हैं.


एक दिन भी काम करना खतरे से खाली नहीं


आवेदन में विकास वैभव ने उन हालातों का जिक्र किया है जिसमें कथित तौर पर होमगार्ड डीजी शोभा अहोतकर ने उन्हें प्रताड़ित किया है. उन्होंने बताया है कि वह कई महीनों से प्रताड़ित हैं. वो और परिवार मानसिक तौर पर परेशान है. कहा है कि एक दिन भी काम करना उनके लिए खतरे से खाली नहीं है.


क्या है पूरा मामला?


बता दें कि अग्निशमन के आईजी विकास वैभव का ट्विटर पोस्ट वायरल हुआ था. उन्होंने लिखा था कि वह मैडम से गाली सुन रहे हैं. उन्होंने रिकॉर्ड का दावा किया था. हालांकि बाद में उन्होंने ट्वीट हटा दिया था लेकिन वह वायरल हो चुका था. इस मामले में उन पर नोटिस जारी हो गया और 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया था. नोटिस में विकास वैभव द्वारा लगाए गए आरोपों को विभाग ने कानून का उल्लंघन और बेबुनियाद बताया गया था. विकास वैभव को यह नोटिस महानिदेशक महासमादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्निशमन सेवा पटना की ओर से जारी किया गया था.


सीएम ने कहा था- ट्वीट करना काम नहीं


इस मामले में शुक्रवार को पूर्णिया में समाधान यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि ऑफिसर का काम ट्वीट करना नहीं है. आप सही जगह पर अपनी समस्या बताइए. अपने सीनियर अधिकारी से बात कीजिए. इस तरह के चीजों को सार्वजनिक घोषणा नहीं करनी चाहिए.


यह भी पढ़ें- Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव में बिहार कांग्रेस की डूब सकती है लुटिया! अभी से संकेत खराब | Inside Story